मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा की स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जहां एक तरफ पूरा बॉलीवुड इंतजार कर रहा था वहीं उनके फैंस को भी इस मोमेंट का इंतजार था। अब यह इंतजार आइफा अवॉर्ड नाइट में खत्म हुआ चूंकि इस समारोह में रेखा ने स्टेज पर परफॉर्म किया। खास बात यह है कि, रेखा ने लगभग 20 सालों बाद स्टेज पर परफॉर्म किया है। 
जी हां, रेखा ने करीब 20 सालों बाद स्टेज पर परफॉर्मेंस दी है। दरअसल, आइफा अवॉर्ड समारोह बैंकॉक में चल रहा है। इस अवॉर्ड नाइट में जहां एक ओर यंग एक्टर्स अपने जबरदस्त डांस स्टेप्स ने अॉडियंस का मन मोह रहे थे वहीं, बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा की परफॉर्मेंस भी हुई। रेखा जैसे ही स्टेज पर आई तो तालियों से उनका स्वागत किया गया। खास बात यह थी कि रेखा ने फिल्म मुकद्दर का सिकंदर फिल्म के मशहूर गीत सलाम-ए-इशक पर डांस किया। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रेखा और विनोद खन्ना थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal