दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार को रायपुर जा रहे एक यात्री के सामान से 15 कारतूस बरामद किया गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यात्रियों के सामान की जांच के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर तैनात सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने सुबह पांच बजे के करीब आर तनेजा नामक यात्री के बैग की जांच के दौरान एक्स-रे मॉनिटर में कारतूस जैसा सामान देखा। अधिकारी ने बताया, ”यात्री के पास से 15 कारतूस बरामद किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि यात्री को विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई और कारतूस ले जाने का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण उसे पुलिस को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि बाद में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।