नई दिल्ली। महिलाओं की सुरक्षा इन दिनों सबसे बड़ा मुद्दा बना है। सरकार और प्रशासन की कोशिश के बाद भी अपराधी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। महिलाओं पर हिंसा, छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अभी यूपी के हाथरस कांड को भूले नहीं थे, इस बीच बलिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बलिया में छात्रा के साथ पहले छेड़छाड़ की गई और बाद में उसे जिंदा जला दिया गया। जलती बेटी को बचाने में पिता भी आग में झुलस गए। फिलहाल, गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। इससे पहले, बलिया के पड़ोसी जिले देवरिया में छेड़छाड़ का विरोध करने वाली लड़की के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

बहरहाल, बलिया में ताजा मामला दुबहड़ थाना क्षेत्र के नगवा गांव का है। कोचिंग जा रही छात्रा के साथ गांव के दबंग लड़के ने छेड़छाड़ की कोशिश की, जिसका लड़की ने विरोध किया। आरोप है कि बाद में आरोपी दबंग लड़के ने छात्रा के घर में घुसकर उसे जिंदा जला दिया। छात्रा को गंभीर हालत में वाराणसी भेजा गया है। जलती हुई अपनी बेटी को बचाने गए उसके पिता भी झुलस गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बुरी तरह झुलस चुकी पीड़ित छात्रा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पीड़ित छात्रा के परिजनों की मानें तो गांव के ही पड़ोस में रहने वाला एक दबंग लड़का उसे कई दिनों से कोचिंग जाते वक्त परेशान करता था और उसकी बात न मानने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देता था।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि शनिवार को लड़के ने घर में घुसकर केरोसिन तेल डालकर छात्रा को जिंदा जला दिया। चीखने चिल्लाने पर अपनी बेटी को बचाने गए पिता भी झुलस गए। अभी पीड़ित छात्रा का गंभीर हालात में वाराणसी में इलाज चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही एसपी देवेंद्रनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से जानकारी ली। फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
देवरिया में छेड़छाड़ की शिकायत पर पीड़िता के पिता की हत्या-
बलिया से पहले देवरिया में ऐसी घटना देखने को मिली थी, जहां बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। देवरिया में लड़की के साथ हुई छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने एक पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal