अपनी Mate 30 Series से Huawei जल्द ही पर्दा उठा सकता है. खबरों की माने तो हैंडसेट को अक्टूबर में पेश किया जा सकता है. Huawei के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mate 30 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लिस्ट हुई हैं. अपकमिंग हैंडसेट में 7nm Kirin 985 चिपसेट दिया जा सकता है. इसके SoC में Balong 5000 5G मॉडेम फास्टेस्ट 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट ऑफर के तहत दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी ने हाल ही मे ब्रिकी का रिकार्ड बनाया है.
Huawei Mate 30 Pro 5G और 4G वैरिएंट में उपलब्ध होगा. ऐसे बाजार मे कयास लगाए जा रहे है. एक चीनी वेबसाइट New.qq के अनुसार, हैंडसेट 6.71 इंच OLED स्क्रीन के साथ आ सकता है. कंपनी अपने इस हैंडसेट में पंच-होल या Notch-less डिजाइन लेकर आ सकती है. ऐसा भी हो सकता है, की Huawei अपने आने वाले कुछ अनु डिस्प्ले डिजाइन Mate 30 लाइन-अप में लेकर आए. कंपनी द्वारा फोन मे 4 रियर कैमरा दिया जा सकता है. फोन के बैक पर चौकोर आकार में कैमरा सेटअप डिजाइन दिया जा सकता है. फोन में पावर बैकअप के लिए 4200mAh की बैटरी दी जा सकती है. Mate 30 Pro, 55W सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आ सकता है. यह टेक्नोलॉजी Mate X फोल्डेबल स्मार्टफोन में भी देखने को मिली थी. स्मार्टफोन में 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया जा सकता है. अभी कोई जानकारी सामने फेस रिकग्निशन और कीमत को लेकर नहीं आई है. माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के संबध मे जल्द ही पूरी जानकारी साझा करेगी.