अंबाला: सीएम बनने के बाद पहली बार गांव मिर्जापुर माजरा पहुंचे नायब सैनी

अंबाला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव मिर्जापुर माजरा में पहुंचकर अपनी माता कुलवंत कौर का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह अपने परिजनों से मिले। मंच पर सीएम हाथ जोड़कर नमस्कार करते दिखे।

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार वीरवार को सीएम नायब सिंह सैनी अंबाला के नारायणगढ़ स्थित गांव मिर्जापुर माजरा पहुंचे। जहां उनके साथ राज्य मंत्री असीम गोयल, मंत्री सुभाष सुधा, सुमन सैनी व भारी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे। इस दौरान ढोल बजाकर सीएम का स्वागत किया गया। लोगों ने फूल वर्षा की, साथ ही फूलों के गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद सीएम ने अपनी माता कुलवंत कौर का आशीर्वाद लिया। मां ने भी बेटे के सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया। इसके बाद वह अपने परिजनों से मिले। सभी से मिलने के बाद सीएम मंच पर आ गए। जहां भाजपा नेता भी मौजूद थे। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। मंच पर सीएम हाथ जोड़कर नमस्कार करते दिखे। इसके साथ ही सीएम के साथ अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया भी दिखाई दीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com