पहाड़ों में बर्फबारी होने के कारण हरियाणा में ठंड बढ़ रही है। जहां सुबह और रात के समय ज्यादा ठंड महसूस हो रही है, लेकिन दिन में धूप खिलने से राहत भी मिल रही है। हिसार जिला 7.4 डिग्री तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा जबकि गुरुग्राम सबसे गर्म जिला रहा, यहाँ का तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया। 30 नवंबर की रात से एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और ठंड का स्तर बढ़ेगा।
कल से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 2 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान उत्तरी और उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं प्रदूषण के लिहाज से देखा जाए, तो गुरुग्राम सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। यहां का AQI 500 पर पहुंच गया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
