हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। हरियाणा में विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री होने वाली है। सीएम योगी हरियाणा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। आज सीएम योगी हरियाणा में तीन जगह जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
बता दें कि सीएम योगी सबसे पहले नरवाना विधानसभा क्षेत्र की मेला मंडी में 11 बजे जनसभा करेंगे। इसके बाद एक बजे सोनीपत के राई विधानसभा क्षेत्र में अटेरना के पास और दोपहर तीन बजे करनाल के असंध विधानसभा क्षेत्र की नई अनाजमंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं सोमवार को 12 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी फतेहाबाद के टोहाना विधानसभा में औऱ फिर डेढ़ बजे जगाधरी अनाज मंडी में जनसभा में पहुंचेंगे। इधर कांग्रेस के स्टार प्रचारक का भी शेड्यूल जारी हो गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी 23 को अंबाला शहर के पुलिस मैदान में रैली करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal