नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के मामले एक करोड़ के करीब हैं। 95 लाख से ज्यादा लोग अब तक इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। देश में 3 वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण पर है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लैब के दौरे कर रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद वह ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं।
अपने दौर के धाकड़ ऑफ स्पिनर रहे भज्जी ने ट्वीट किया, ‘फाइजर और बायोटेक वैक्सीन की एक्सूरेसी- 94 प्रतिशत, मॉडर्ना वैक्सीन- 94.5 प्रतिशत, ऑक्सफोर्ड वैक्सीन- 90 प्रतिशत….भारतीयों की रिकवरी रेट (बिना वैक्सीन)- 93.6 प्रतिशत…क्या भारतीयों को वाकई वैक्सीन की जरूरत है।
लोग कर रहे ट्रोल-
एक यूजर ने उन्हें पारिवारिकक वाट्सएप फैमिली ग्रुप के मामा-फूफा की उपाधि दे दी
एक यूजर ने लिखा कि वैक्सीन की असर क्षमता का आंकलन 93.6 प्रतिशत ठीक होने वाले लोगों पर नहीं किया गया। ये उन 6.4 प्रतिशत लोगों के लिए हैं जो रिकवर नहीं हो पा रहे हैं।