Google Pay ने अपने प्लेटफॉर्म में नया यूपीआई रिचार्ज फीचर जोड़ा अब घर बैठे मिलेगा फास्टैग

गूगल पे (Google Pay) ने अपने प्लेटफॉर्म में एक नया यूपीआई रिचार्ज फीचर जोड़ा है, जिससे लोग घर बैठे ही फास्टैग रिचार्ज करा सकेंगे। इतना ही नहीं लोगों को इस ऑप्शन के जरिए रिचार्ज से जुड़ी अधिक जानकारी भी मिलेगी।

हालांकि, रिचार्ज के लिए फास्टैग कार्ड को गूगल पे से लिंक कराना होगा। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप गूगल पे से फास्टैग रिचार्ज करा सकते हैं

  • आपको सबसे पहले दोनों अकाउंट को लिंक करना होगा।
  • फास्टैग रिचार्ज कराने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पे ओपन करना होगा और इसके बाद फास्टैग कैटेगरी सर्च करनी होगी। यह ऑप्शन आपको बिल पेमेंट सेक्शन में मिलेगा।
  • इतना करने के बाद रिचार्ज ऑप्शन को चुनें और उस बैंक का चुनाव करें, जिसने फास्टैग जारी किया था।
  • इसके बाद गाड़ी नंबर एंटर कर पेमेंट विद बैंक अकाउंट के विकल्प को चुनें।
  • अब आपको फास्टैग रिचार्ज हो जाएगा। साथ ही आप यहां फास्टैग बैलेंस भी देख सकते है।
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक पर काम करता है। इस सिस्टम को भारत सरकार की नेशनल हाईवे ऑथोरिटी की तरफ पेश किया गया था। आपकी जानकारी के लए बता दें कि भारत सरकार 15 जनवरी से लेकर अब तक 70 लाख फास्टैग जारी कर चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com