Golden Globes के रेड कार्पेट पर निक ने संवारे प्रिंयका के बाल

कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन में आयोजित हॉलीवुड के प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards 2026) में ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने चार-चांद लगाया।

बॉलीवुड से हॉलीवुड में छाईं प्रियंका चोपड़ा 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स समारोह में अहम भूमिका निभाती दिखीं। इस साल उन्हें प्रेजेंटर चुना गया था। एक्ट्रेस ने ब्लैकपिंक स्टार लीजा (Blackpink Star Lisa) के साथ मिलकर बेस्ट मेल एक्टर का खिताब देने के लिए स्टेज पर आईं।

रेड कार्पेट पर छाए प्रियंका और निक
गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर भी प्रियंका चोपड़ा छा गईं। उन्होंने अवॉर्ड समारोह में अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ एंट्री ली। जैसे ही स्टार कपल रेड कार्पेट पर पहुंचा, वैसे ही पैपराजी उन्हें कैप्चर करने के लिए होड़ में लग गया। कपल की केमिस्ट्री कमाल की थी और उसमें चार-चांद लगाने में दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

रेड कार्पेट पर इश्क फरमाता दिखा कपल
रेड कार्पेट पर निक जोनस कैमरे के सामने पोज देते समय अपनी बीवी प्रियंका चोपड़ा के बाल संवारते दिखे। देसी गर्ल भी अपने पति का बो टाई ठीक करती हुई नजर आईं। इस इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का खूबसूरत ऑफ शोल्डर गाउन कैरी किया था जिसे उन्होंने डायमंड ज्वेलरी से स्टाइल किया था। वह इस लुक में गॉर्जियस लग रही थीं। वहीं, निक व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक टक्सीडो में कमाल के दिख रहे थे।

घर पर कौन कंट्रोल करता है टीवी?
इस इवेंट में मीडिया से बातचीत में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बताया कि घर पर कौन टीवी का रिमोट कंट्रोल करता है और उनका फेमस शो या मूवी कौन सा है। जूरी हॉल से बात करते हुए सिंगर ने कहा, “हमारे घर में सच में कोई गिल्टी प्लेजर वाली चीज नहीं है। सब कुछ चलता है। आप जो चाहें देख सकते हैं।”

निक जोनस की बात काटते हुए तुरंत प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “नहीं, हम वह देख सकते हैं जो तुम्हें (पति की ओर इशारा करते हुए) पसंद हो।” फिर प्रियंका ने बताया कि वह इस वक्त लव आईलैंड (Love Island) देखने की कोशिश कर रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com