Golden Globe Award: भारतीय मूल के अजीज अंसारी बने बेस्ट ऐक्टर

Golden Globe Award: भारतीय मूल के अजीज अंसारी बने बेस्ट ऐक्टर

भारतीय मूल के ऐक्टर अजीज अंसारीको म्यूजिकल कॉमिडी कैटिगरी में टेलिविजन सीरीज़ ‘द मास्टर ऑफ नन’ में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट ऐक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ऐक्टर का यह पहला गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड है और इस तरह यह अवॉर्ड पानेवाले वह पहले एशन क्टर बन गए। Golden Globe Award: भारतीय मूल के अजीज अंसारी बने बेस्ट ऐक्टरअंसारी इसी शो के लिए इसी कैटिगरी में साल 2016 में भी नामित हुए थे, लेकिन उस समय वह पुरस्कार जीत पाने में असफल रहे थे। इस दौरान ऐक्टर ने अपने माता-पिता का लगातार उनका साथ देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया। ऐक्ट्रेस निकोल किडमन को ‘बिग लिट्ल लाइस’ में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस के पुरस्कार से नवाजा गया। 

इस मौके पर निकोल ने कहा कि सही तरह की काहानियां बयां करना जरूरी है। शो में निकोल एक शिक्षित, समृद्ध महिला के किरदार में हैं जो एक अपमानजनक शादी का शिकार हो जाती हैं। दूसरी ओर, एलिजाबेथ मोस ने अपनी जीत का सिलसिला यहां भी जारी रखते हुए ‘द हैंडमेड्स टेल’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस ड्रामा टीवी कैटिगरी में पुरस्कार जीता। पिछले साल ऐक्ट्रेस ने अपनी जबरदस्त अदाकारी के लिए एमी अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। 

‘लेडी बर्ड’ के लिए ऐक्ट्रेस सिरसा रोनन को म्यूजिक कॉमिडी कैटिगरी में बेस्ट ऐक्ट्रेस का पुरस्कार मिला। ‘लेडी बर्ड’ को बेस्ट मोशन पिक्चर्स पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। दो पुरस्कार मिलने से इस साल मार्च में होने वाले ऑस्कर पुरस्कारों में फिल्म की स्थिति मजबूत हो गई है। निर्देशक गियरमो डेल टोरो को गोल्डन ग्लोब्स के अपने पहले ही नामंकन में जीत हासिल हुई। उन्हें ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया। इस कैटिगरी में यह उनका पहला नामंकन था। इनकी इस जीत के साथ इस फिल्म के ऑस्कर पुरस्कार में जीत हासिल करने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com