आपने क्या कभी अपनी चाल की तरफ गौर किया है? क्या आपको लगता है कि आप जरूरत से ज्यादा धीरे चलते है। हो सकता है कि ये किसी बीमारी की तरफ इशारा करती हो। एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि सामान्य गति की तुलना में जो लोग धीमी चाल चलते है उन्हें दिल की बीमारी होने का खतरा होता है। 
यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के प्रमुख शोधकर्ता टॉम येट्स का कहना है कि यह अध्ययन उन लोगों के बीच यह देखने के लिए था कि कुछ लोग बताते हैं कि वे धीमे, मध्यम गति से या तेज चलते हैं। यह पता लगाना था कि ऐसे लोगों का भविष्य में दिल की बीमारियों या कैंसर से मरने का जोखिम क्या है।
फर्टिलिटी को स्ट्रांग बनाते है अंकुरित काले चने और शहद
यह अध्ययन 4,20,727 लोगों के बीच किया गया था जो कि कैंसर या दिल की बीमारी से मुक्त थे। 6.3 सालों में पाया गया कि लगभग 8,598 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 1,654 की दिल की बीमारियों से तो 4,850 लोगों की कैंसर से मौत हो गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal