फोर्ड इंडिया ने आज अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV इकोस्पोर्ट का प्लैटिनम वर्जन लॉन्च किया है।
दिल्ली में इकोस्पोर्ट के प्लैटिनम वर्जन एक्स-शोरूम कीमत 10.39 लाख रुपये से 10.69 लाख रुपये है। नई इकोस्पोर्ट प्लैटिनम वर्जन के पेट्रोल वर्जन की कीमत 10.39 लाख रुपये तथा डीजल वर्जन की कीमत 10.69 लाख रुपये रखी है। कंपनी का दावा है कि डीजल मॉडल एक लीटर में 22.27 किलोमीटर की माइलेज निकाल देगा जबकि इसका पेट्रोल मॉडल 18.88 किलोमीटर की माइलेज देगा।
फोर्ड इकोस्पोर्ट में 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 1.0 लीटर का इको बूस्ट इंजन लगाया है। ये दोनों ही इंजन ग्लोबली बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और फोर्ड इन्हें अपने सबसे भरोसेमंद इंजन भी बता रही है।
ये फीचर्स है बनाते है इकोस्पोर्ट को ख़ास
लुक्स और कीमत के अलावा फोर्ड की इकोस्पोर्ट में कुछ खूबियां ऐसी हैं जिनकी मदद से अभी तक यह SUV ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। इकोस्पोर्ट में 17 इंच के बड़े-चौड़े टायर्स दिये हैं साथ ही ब्रैंड न्यू एलाय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे।
इतना ही नहीं इकोस्पोर्ट में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सैटेलाइट नेविगेशन, औअर रियर व्यू कैमरा, क्रूज कण्ट्रोल, जैसे उपयोगी फीचर्स शामिल किये गये हैं। अपने सेगमेंट में इकोस्पोर्ट सबसे जल्दी कामयाब होने वाली कॉम्पैक्ट SUV बनी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal