कपिल शर्मा कॉमेडी किंग पर इन दिनों काले बादल छाए हुए है वो किसी भी नै चीज को करने के लिए हाथ डालते है तो मिलती है निराशा ओर डिप्रेशन इस समय शायद कपिल का समय बुरा चल रहा है तभी तो एक समय था जब उनके शो को देखने के लिए लोग ऑफिस से सीधे घर के लिए भागते थे जब उनके टीवी शो की वजह से अन्य चैनल पिछड़ते जा रहे थे वो आज चैनल में आने के लिए परेशान हो रहे है बल्कि सोनी चैनल भी उन्हें वापस भेजने के मूड में नजर आ रहा है कहते है वक्त बहुत बलवान होता है शायद ही कपिल ने सोचा होगा की कभी ऐसा खुश भी हो सकता है खैर फिलहाल ऐसा हो चूका है | आज हम आपको उनसे जुड़ा एक ओर रहस्य बताने जा रहे है जो अब तक किसी को भी नहीं पता है आइये जानते है की आखिर वो क्या बात है |
सलमान को लेकर ज्यूडिसियल सिस्टम पर सवाल उठा दिया
हाल ही में उन्होंने सलमान खान के मामले पर ट्वीट कर दिया ओर लेने के देने पड़ गए उन्होंने ट्वीट किया मगर लोगो ने उन्हें ट्रोल करना पसंद कर दिया उनके खुद के नए शो को लाने के बाद केवल दो ही एपिसोड हो पाए है क्युकी कपिल इस पर समय ही नहीं देते | चैनल के मालिकों का कहना है की वो शूटिंग ही नहीं करते |
फैंस ही दे रहे है गालियाँ
सुनने में आ रहा है कपिल इस समय काफी बड़ा डिप्रेस्शन झेल रहे है वो इन दिनों इस कदर परेशान है की वो सिगरेट पीना भी शुरू कर चुके है सुनने में आ रहा है की वो अपने नए शो को कभी भी बंद कर सकते है क्युकी इस शो को प्रोड्यूस करने के लिए अब उनका दिमाग स्थिर नहीं है | वो डिप्रेशन में है |
आखिर किसने किया है परेशान
हम आपको बता दे वो रहस्य जो आप सुन्ना चाहते है दरअसल ये सब किया धरा है कपिल की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीती का जबसे उन्हें ये पता चला है की वो अपनी वर्तमान प्रेमिका गिन्नी से शादी करने जा रहे है , तब से प्रीती ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया है इतना ही नहीं वो हाथ धो कर उनके पीछे पड़ गयी है |
गिन्नी ओर साथी दोस्त दे रहे है सहारा
ऐसे समय में जब कपिल बुरी तरह से परेशान है तब उनकी वर्तमान गर्लफ्रेंड जिसका आज तक नाम उन्होंने नहीं लिया गिन्नी ओर फिरंगी फिल्म के प्रोड्यूसर उनका साथ दे रहे है उन्होंने कहा है की वो ट्रॉपिकल लड़कियों की तरह बात को उल्टा सीधा कर के बताना नहीं चाहते उनकी एक्स गर्लफ्रेंड साजिश से कपिल को मानसिक तौर पर परेशान कर रही है जिस वजह से कपिल काफी डिप्रेशन में चल रहे है |
क्या है सच्चाई
दरअसल सच्चाई तो किसी को भी नहीं पता की इस बात में कितनी सच्चाई है क्या सच में प्रीती उन्हें परेशान कर रही है | कपिल का अपना कोई पर्सनल रीजन है खैर हम तो यही चाहते है की कपिल जल्द से जल्द ठीक हो जाए ओर जनता उनका बेसब्री से इन्तजार कर रही है |
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal