सहारनपुर: नगर निगम चुनाव में एक पार्षद प्रत्याशी को मिले जीरो वोट के बाद ईवीएम पर फिर सवाल उठे। प्रत्याशी का कहना है कि उसने परिवार सहित वोट डाला था। वह इवीएम में जीरो कैसे हो गया। मामले की शिकायत डीएम से की गई है।
वार्ड-54 से प्रत्याशी शबाना पत्नी इकराम को मिले वोट जीरो थे। प्रत्याशी पति इकराम ने इवीएम की कार्यप्रणाली पर दनादन कई सवाल दाग दिए। उनका कहना था कि क्षेत्र के लोगों के साथ ही पूरे परिवार ने वोट डाले थे, लेकिन इवीएम में हर राउंड में उनके जीरो वोट ही दर्शाए गए। सवाल उठाया कि ऐसा कैसे हो सकता है? मीडिया के समक्ष भी इकराम ने इवीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ वह निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे।
और यदि न्याय नहीं मिला तो न्यायालय की शरण भी लेंगे। इकराम ने मौके पर मौजूद डीएम पीके पांडेय को भी जीरो वोट की बात बताते हुए दोबारा मतगणना कराने की मांग की। उधर डीएम का कहना था कि इवीएम पर किस मतदाता ने वोट कहां डाला, यह रिकार्ड में नही होता। हो सकता है कि प्रत्याशी ने गलती से अपना वोट किसी दूसरे प्रत्याशी को ही डाल दिया हो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal