राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कंपकंपी छुटाने वाली ठंड चल रही है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे राजधानी का पारा और गिरेगा।
दिल्ली में बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज यानी गुरुवार को कई जगहों पर शीतलहर चल सकती है। वहीं, 9 जनवरी को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी।
यूपी-बिहार में छाया घना कोहरा
उत्तर प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में आज घना कोहरा छाया रहा। वहीं, त्रिपुरा और जम्मू में भी कोहरा छाने से वाहनों की रफ्तार थम गई है।
इन शहरों में विजिबिलिटी घटी
घने कोहरे के चलते देश के कई शहरों में विजिबिलिटी कम हो गई है। ये है अलग-अलग शहरों की विजिबिलिटी…
- यूपी के बरेली में 25 मीटर
- लखनऊ- 25 मीटर
- बहराईच-25
- प्रयागराज-50
- वाराणसी-50
- गोरखपुर-200
- सुल्तानपुर-200
- चंडीगढ़ में 25 मीटर
- दिल्ली के सफदरजंग-500, पालम-700 मीटर
- राजस्थान के बीकानेर में 25
- जैसलमेर- 50
- कोटा-50
- जयपुर-50
- अजमेर-200
- बिहार के गया-25
- पूर्णिया-25
- पटना-200
- मध्य प्रदेश के सागर में 50 मीटर
- भोपाल-200 सतना-200
- त्रिपुरा के अगरतला में 50 मीटर
- जम्मू में 200 मीटर
राजस्थान के कई शहरों में घना कोहरा, ठंड बढ़ी
राजस्थान में भी ठंड के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। कई शहरों में तो घने कोहरा छाया है, जिससे विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है।
दिल्ली में कोहरे के चलते देरी से चल रही कई फ्लाइट
दिल्ली में आज भी घना कोहरा छाया रहा, इसके चलते कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के संचालन में देरी हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal