श्रीनगर. सीआरपीएफ ने कहा कि नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) के छापों के चलते घाटी में पत्थरबाजी में कमी आई है। CRPF डीआईजी आरआर भटनागर ने शनिवार को कहा, “टेररफंडिंग के सिलसिले में NIA के लगातार छापों और जांच के चलते कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है। सभी एजेंसियां जो एक्शन ले रही हैं, उनका असर दिखाई पड़ रहा है।” उन्होंने कहा कि इस साल हमने 148 आतंकी मारे हैं। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे…
– भटनागर डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन में भी गए, जहां 26 अगस्त को आतंकियों ने हमला किया था। उन्होंने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
– भटनागर ने कहा कि हम अपने जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे।
आतंकी हमले में 8 जवान मारे गए थे
– 26 अगस्त को पुलवामा में पुलिस लाइन में हुए आतंकी हमले में 8 जवान मारे गए थे। आतंकियों और सिक्युरिटी फोर्सेस के बीच 24 घंटे एनकाउंटर चला था और इस दौरान सभी तीनों आतंकियों को मार गिराया था।
हम हर चुनौती के लिए तैयार
– भटनागर से पूछा गया कि क्या पुलिस लाइन में हुए हमले के दौरान मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद जैसे बड़े ग्रुप से जुड़े थे? भटनागर ने कहा, “तीनों आतंकी जो मारे गए उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। ऐसा लगता है कि वो बाहरी थे। मैं नंबर्स में नहीं जा रहा हूं, क्योंकि वो जरूरी नहीं है। जरूरी ये है कि हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं।’
आगे भी जारी रहेंगे ऑपरेशंस
– “नंबर चाहे जो भी हों, आपने देखा कि हमने इस महीने कितनी कामयाबी हासिल की है। हमने इस साल 148 आतंकी मारे हैं। इनमें टॉप कमांडर्स भी मारे गए हैं। हम जम्मू-कश्मीर की पुलिस और आर्मी के साथ मिलकर ऐसे एक्शन आगे भी जारी रखेंगे। ये इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन हैं और ये आगे भी जारी रहेंगे।”
जेटली ने भी किया था NIA के एक्शन का जिक्र
– अरुण जेटली भी कश्मीर में NIA के एक्शन का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, “कश्मीर में आतंकी अब जान बचाकर भाग रहे हैं। टेरर फंडिंग के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने जो एक्शन लिया है, उससे काफी कामयाबी मिली है। नोटबंदी के बाद से आतंकियों के हौसले पस्त हुए हैं और उनके पास पैसा पहुंचने पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकी है।”
घुसपैठ की फिराक में 475 आतंकी- आर्मी
– इंडियन आर्मी ने कहा है कि 475 आतंकवादी LoC के रास्ते भारत की सीमाओं में दाखिल होने की फिराक में हैं। नॉर्दर्न कमांड आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बू ने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सीमा पार स्थित टेररिस्ट लॉन्च पैड्स और ट्रेनिंग कैम्प्स में आतंकियों की तादाद बढ़ गई है। इनमें नॉर्थ कश्मीर में LoC के पार 250 और पीर पंचाल इलाके के अपोजिट 275 टेररिस्ट एक्टिव हैं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal