महाराष्ट्र में यवतमाल के जिला कलेक्टर एमडी सिंह ने बताया कि हाल ही में दुबई यात्रा से लौटा एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस राज्य में कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़कर 38 पहुंच गयी है। राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं।कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लोगों में भय का माहौल है जिसकी वजह से नागपुर के रामदासपेठ क्षेत्र में पार्कों और उद्यानों में चहलकदमी करने वाले लोगों की आवाजाही कम हो गयी है।
गौरतलब है कि विश्व के करीब 135 देश कोरोना वायरस की चपेट में है। भारत में लगभग 93 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र देश का एक अकेला ऐसा राज्य हैं जहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक है। यहां अब तक 33 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बीते शनिवार को पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में पांच नये मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
महाराष्ट्र सरकार ने 31 मार्च तक एहतियात के तौर पर सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम को बंद कर दिया है। इसके अलावा तमाम सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों को रद कर दिया गया है। आइआइटी-बॉम्बे ने अपने छात्रों, हॉस्टलर्स, फैकल्टी, स्टाफ, विजिटर्स आदि में कड़े नियम लागू करने के अतिरिक्त 29 मार्च तक सभी क्लासरूम और लेबोरेट्री को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि देश में अब तक कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की उम्र 60 से अधिक थी और दोनों ही मरीज बीपी जैसी बीमारियों से पीडि़त थे। कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अधिकतर राज्यों में स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है।
पुणे में कोरोना के 15 मामले पाये जाने के बाद महाराष्ट्र का ये शहर इस बीमारी का केंद्र बन गया है। रविवार शाम तक पुणे महानगरपालिका की हद में सात एवं पुणे के ही उपनगर पिंपरी-चिंचवण में आठ मामले सामने आये हैं।