शादी तय होने पर भी है कन्फ्यूजन में है, तो पूछे खुद से ये सवाल

शादी तय होने पर भी है कन्फ्यूजन में है, तो पूछे खुद से ये सवाल

शादी जन्मो का बंधन है. कई लोग सोचते है कि शादी एक कार की तरह होती है, जिसके अंदर बैठे पार्टनर के साथ आपको सफर करना होता है. भले ही बीच सफर में आपका झगड़ा हो, दरवाजे-खिड़किया बंद होते है, आप उससे बाहर नहीं निकल सकते है. इसलिए शादी को लेकर कई लोगो के मन में घबराहट होती है, ऐसा भी होता है कि शादी तय होने के बाद भी लोगो का मन डांवाडोल होता रहता है. उनके मन में यही ख्याल होता है कि शादी के लिए उनका पार्टनर सही है या नहीं. क्या वह शादी करने में जल्दी तो नहीं कार रहे है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए खुद से कुछ सवाल करे.शादी तय होने पर भी है कन्फ्यूजन में है, तो पूछे खुद से ये सवाल

यदि आप किसी रिश्ते की शुरुआत करने से पहले पार्टनर के मन में सवाल उठ रहे है और उन सवालों के जवाब आप तलाश नहीं कर पा रहे है तो आप शादी के लिए तैयार नहीं है. जिससे आपका जिंदगी भर का रिश्ता जोड़ने जा रहे है, उससे दिल की बात शेयर करना जरूरी होता है. यदि आप ऐसा करने में असहज महसूस कर रहे है तो आप शादी के लिए तैयार नहीं है.

जब हम किसी रिश्ते में जाते है तो लड़का हो या लड़की अपने पार्टनर से फोन पर बात करना अच्छा लगता है. यदि आपको फोन पर बात करना बोझ सा लगे तो समझ जाइये आप इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं है. ऐसा सोचना कि आपका पार्टनर फोन कब रखेगा, ये संकेत नेगिटिव होते है. शादी के बाद की जिम्मेदारियां कैसे निभाएंगे, ये भी सोच ले, किन्तु इस बारे में ज्यादा फिक्र न करे. इस बारे में प्लान बना के चले.

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com