दिल्ली और एनसीआर में CNG व PNG की कीमता बढ़ गई है. नई कीमत गुरुवार से ही प्रभावी है. दिल्ली-एनसीआर में गैस की सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा है कि उत्पादन के स्तर पर ही गैस की कीमत में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. उसी को समायोजित करने के लिए खुदरा कीमत बढ़ाई गई है. गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद एनसीआर में ऑटो, बस और टैक्सी के किराये में भी संशोधन की मांग उठ सकती है.
जानकारी के मुताबिक पिछले साल अप्रैल से लेकर अब तक गैस की कीमतों में छह बार बढ़ोतरी की गई है. इससे दिल्ली में सीएनजी की कीमत में करीब 6 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. एक अप्रैल 2018 को कीमत में 90 पैसे, 29 मई 2018 को 1.36 रुपये, दो सितंबर को 63 पैसे, एक अक्टूबर को 1.70 रुपये, 18 नवंबर को 40 पैसे और चार जनवरी को 1 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कीमतों में बढ़ोतरी की गई.
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 45.70 रुपये जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 51.95 रुपये किलो हो गया है. गुरुग्राम और रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत 57.50 रुपये, करनाल में 54.50 रुपये और मुजफ्फरनगर में 60.70 रुपये किलो हो गया है.
इसी तरह आईजीएल की ओर से सप्लाई की जाने वाली पीएनजी की कीमत में 70 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पीएनजी की कीमत 30.50 रुपये प्रति यूनिट, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह 30 रुपये यूनिट हो गई है.