अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर एक बार फिर उपराज्यपाल व आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में टकराव शुरू हो गया है। अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने तीन मंत्रियों के साथ एलजी हाउस पर धरने पर बैठ गए, जो मंगलवार को भी जारी है।
बता दें कि महज एक माह के भीतर सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरी बार राजनिवास में धरने पर बैठे। फर्क सिर्फ इतना रहा कि पिछली बार वह सड़क पर बैठे थे, जबकि इस बार उन्होंने उपराज्यपाल निवास के भीतर प्रतीक्षालय में डेरा जमाया है। उनके साथ तीन अन्य मंत्री भी हैं। उन्होंने उपराज्यपाल से तीन मांगों पर तत्काल सहमति देने की मांग रखी है। सोमवार शाम से शुरू हुई धरना मंगलवार सुबह तक जारी है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपने साथियों का उत्साह बढ़ाया है-‘मेरे प्यारे दिल्लीवासियों। सुप्रभात! संघर्ष जारी है।’
वहीं, कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राजभवन के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैं, इस बाबत दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal