Tag Archives: CM v/s LG : अधिकारों को लेकर फिर ठनी

CM v/s LG : अधिकारों को लेकर फिर ठनी, मंत्रियों संग 14 घंटे से धरने पर केजरीवाल

अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर एक बार फिर उपराज्यपाल व आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में टकराव शुरू हो गया है। अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने तीन मंत्रियों के साथ एलजी हाउस पर धरने पर बैठ गए, जो मंगलवार को भी जारी है। बता दें कि महज एक माह के भीतर सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरी बार राजनिवास में धरने पर बैठे। फर्क सिर्फ इतना रहा कि पिछली बार वह सड़क पर बैठे थे, जबकि इस बार उन्होंने उपराज्यपाल निवास के भीतर प्रतीक्षालय में डेरा जमाया है। उनके साथ तीन अन्य मंत्री भी हैं। उन्होंने उपराज्यपाल से तीन मांगों पर तत्काल सहमति देने की मांग रखी है। सोमवार शाम से शुरू हुई धरना मंगलवार सुबह तक जारी है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपने साथियों का उत्साह बढ़ाया है-'मेरे प्यारे दिल्लीवासियों। सुप्रभात! संघर्ष जारी है।' वहीं, कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राजभवन के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैं, इस बाबत दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस को आशंका है कि अपने नेता के समर्थन में AAP के कार्यकर्ता दोपहर में प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस बीच खबर आ रही है कि सत्येंद्र जैन ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू दिया है।  मुख्यमंत्री के आवास पर विधायक और पार्षद धरने पर बैठे हैं, यहां से राजनिवास से मार्च करने की योजना थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से राजनिवास और मुख्यमंत्री आवास की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर एक बार फिर उपराज्यपाल व आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में टकराव शुरू हो गया है। अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने तीन मंत्रियों के साथ …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com