कुशीनगर में बृहस्पतिवार सुबह रेल दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ने शिथिल पर्यवेक्षण के लिए कुशीनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
इस दुर्घटना के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी दुदही के खंड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर को भी निलंबित करने को कहा है। प्रवर्तन कार्य में शिथिलता बरतने के लिए कुशीनगर के एआरटीओ (प्रवर्तन) राजकिशोर त्रिवेदी व परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी रणवीर सिंह चौहान को दुर्घटना के लिए उत्तरदायी पाए जाने पर निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने बिना अनुमति/पंजीकरण के विद्यालय का संचालन करने के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य करीम जहान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए विधिक धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने सेठ बंशीधर विद्यालय की जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं, जहां से डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए टीसी की व्यवस्था की जाती थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal