यूपी के सीएम आदित्यनाथ दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मुलाकात करके लखनऊ वापस आ चुके हैं। सीएम सुबह से ही अधिकारियों के साथ बैठक करते रहे इसके बाद एनेक्सी पहुंचे। वहां उन्होंने अधिकारियों के कमरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान योगी को काफी गंदगी दिखी जिसे देखकर उन्होंने सरकारी कार्यालयों में पान-गुटखा बैन करने का आदेश दिया। बुधवार सुबह से ही वीवीआईपी गेस्ट हाउस के बाहर फरियादियों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं सीएम ने डीजीपी, चीफ सेक्रेट्री और डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मुलाकात की।
भारत-पाक को जोड़ते भगत सिंह, दोनों के हैं साझा हीरो
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
मुलाकात के बाद केशव मौर्य ने बताया कि आज शाम पांच बजे की बैठक में मंत्रियों को विभाग का आवंटन किया जा सकता है। इसके बाद एडीजी एलओ दलजीत चौधरी ने भी वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचकर सीएम से मुलाकात की। केशव मौर्य ने बताया, बहुत दिनों से एक ही जगह जमें अधिकारियों के बारे में सीएम ने रिपोर्ट मांगी है, इस पर जल्द फैसला होगा।