CM और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राम लला के दर्शन के लिए अयोध्‍या के दौरे पर हुए रवाना….

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। यह दौरा महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के 100 दिन पूरे होने पर किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे 7 मार्च को दोपहर में भगवान राम के दर्शन करेंगे।

अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद उनका कार्यक्रम सरयू नदी के किनारे पर आयोजित होने वाली आरती में शामिल होने का भी था और उस के बाद वहां एक जनसभा का आयोजन भी किया गया था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दोनों कार्यक्रमों को रद कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि उद्धव ठाकरे के दौरे से पूर्व ही काफी संख्या में शिवसैनिक विशेष रेलगाडिय़ों से मुंबई से अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों से शिवसैनिक अयोध्या पहुंच गये हैं। उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और पुत्र व मंत्री आदित्य ठाकरे के भी आने की संभावना है।

केंद सरकार द्वारा विवादित स्थल पर राम मंदिर केनिर्माण की देखरेख के लिए एक ट्रस्ट का गठन किए जाने के एक माह के पश्चात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या का दौरा कर रहे हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर, 2019 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के साथ कुछ और मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी भी अयोध्या पहुंच रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे का अयोध्या का दौरा इस संदेश के तौर पर देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार बनाने के बावजूद भी उन्होंने अपने हिंदुत्व के एजेंडे को छोड़ा नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com