देहरादून। राजधानी देहरादून समेत आसपास के ज्यादातर हिस्सों में आज धूप खिली रहेगी। इससे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। रात के तापमान में कुछ कमी आ सकती है। राज्य में अधिकतर मैदानी और पहाड़ी इलाकों में आज फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। चटख धूप खिलने से ठंड से कुछ हद तक राहत मिली है।
वहीं दो-तीन दिन लगातार बारिश के बाद शुक्रवार से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश से राहत के आसार जताए हैं। साथ ही दिन के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने और रात को ठंड बढ़ने की भी संभावना है।
राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले दो-तीन दिनों की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद तापमान में काफी कमी आई है। विशेषकर दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री तक की कमी रिकॉर्ड की गई, जिससे ठंड काफी अधिक बढ़ी है।
बारिश से राहत की संभावना-
दो-तीन दिन आसमान बादलों से ढका रहने और दिन में धूप न निकलने के कारण भी ठंडक ज्यादा रही। हालांकि रात के तापमान पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा।
लेकिन, अब मौसम विभाग ने बारिश से राहत की संभावना जताई है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज से धूप खिली रहने का अनुमान है। इससे दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे दिन में ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।
हालांकि रात के तापमान में कमी आने का अनुमान है, जिससे ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की वृद्धि रिकॉर्ड की जा सकती है। दूसरी ओर अगले एक पखवाड़े के दौरान रात को ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले चार से पांच दिन बारिश की संभावना नहीं है, ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा।