CES 2024 इवेंट की शुरुआत हो चुकी है। इसमें दुनियाभर की छोटी-बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं। पहले दिन इवेंट में कई प्रोडक्ट लॉन्च हो चुके हैं। जिनमें टीवी, लैपटॉप और इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। हम यहां बताने वाले हैं कि पहले दिन इवेंट में क्या लॉन्च हुआ है।
Transparent TVs
LG और सैमसंग ने इस इवेंट में ट्रांसपेरेंट टीवी लॉन्च की है। एलजी ने 77 इंच की ट्रांसपेरेंट ओलेड टीवी लॉन्च की है। इसकी सेल साल के अंत में शुरू होने की उम्मीद है। इस टीवी को ट्रांसपेरेंट मोड और नॉर्मल मोड में आसानी से स्विच कर सकते हैं।
Samsung Galaxy Book4 Series
सैमसंग ने इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस गैलेक्सी बुक4 सीरीज का अनावरण किया है। इनके साथ सैमसंग फोन के कैमरा को वेब कैमरा के तौर पर इस्तेमाल करने और जनरेटिव एआई फीचर दिया गया है।
Auto Tracking Stand
Belkin ने इवेंट के पहले दिन आईफोन यूजर्स के लिए ऑटो ट्रेकिंग स्टैंड लॉन्च किया है, जो डॉक किट के साथ आता है। यह 15W वायरवेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 179.99 डॉलर (15,000 रुपये लगभग) निर्धारित की गई है।
Samsung AI
सैमसंग ने एआई को लेकर विजन शेयर किया है। कंपनी का मानना है कि ये तकनीक स्मार्टटीवी, लैपटॉप के एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकती है। सैमसंग ने इवेंट में एआई विजन डिस्प्ले के साथ 4-डोर फ्लेक्स फ्रिज लॉन्च किया है।
Asus ROG Phone 8 Series
गेमिंग के शौकीनों के लिए पावरफुल प्रोसेसर वाली इस सीरीज को भी इस इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है। स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर संचालित होने वाली ये सीरीज एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है।