सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन NEET 2018 परीक्षा के नतीजे आज कर दिए जाएंगे। इस बात की पुष्टि मानव संसाधन मंत्रालय विभाग के सचिव अनिल स्वरूप ने अपने ट्विटर के माध्यम से की है। नीट की परीक्षा में शामिल हो चुके छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि मेडिकल की नीट 2018 की प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी जिसमें 13 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की मानें तो इस बार पिछले साल के मुकाबले फिजिक्स का पेपर ज्यादा मुश्किल था। CBSE ने इसके पहले ही परीक्षा प्रपत्र के आंसर कीज जारी कर दिए हैं। जिसके आधार पर छात्रों को अपनी समस्या बताने के लिए दो दिनों का यानि 27 मई तक का वक्त दिया गया था।
NEET 2018: कट-ऑफ
विशेषज्ञों के अनुसार इस बाद जिस तरह का पेपर आया है, उसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार कट-ऑफ का स्तर घटेगा। वहीं दूसरी तरफ छात्रों ने भी फिजिक्स के पेपर को मुश्किल बताया था।
आंकड़ों पर गौर करें तो 2017 में अनारक्षित श्रेणी के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटेज 50 प्रतिशत था और क्वालिफाइंग स्कोर 720 में 131 था। OBC/ SC/ ST श्रेणी के लिए यह स्कोर 107 था और क्वालिफाइंग पर्सेंटेज 40 प्रतिशत था। शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए स्कोर 118 था।
गौरतलब है कि, प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके आधार पर CBSE रैंक देगा
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal