उत्तरप्रदेश

मैनपुरी में प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, 18 की मौत, 23 घायल, दुखी सीएम ने दी आर्थिक सहायता

जयपुर से सवारियां लेकर छिबरामऊ जा रही स्‍लीपर कोच मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सुबह साढ़े छह बजे हुए इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 32 घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद व कन्नौज जिले के बताए जा रहे हैं। इनमें कई जयपुर में मजदूरी करते हैं और ईद का त्योहार मनाने अपने घर आ रहे थे। अभी तक चार की शिनाख्त हो सकी है। मृतकों में छिबरामऊ (कन्नौज) के दो चचेरे-तहेरे भाई ज्ञानेंद्र और प्रदीप भी शामिल हैं। हादसे की सूचना पर मैनपुरी के जिलाधिकारी प्रदीप कुमार और एसपी अजय शंकर राय मौके पर पहुंच गए है। सभी घायलों को मैनपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। डबल डेकर बस फर्रुखाबाद के मान ट्रांसपोर्ट की है, जो रात पौने नौ बजे जयपुर से फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई थी। इसमें फर्रुखाबाद व कन्नौैज के रहने वाले जरदोजी का काम करने वाले सवार थे। बस में सवारियां इतनी ज्यादा थीं कि कई बस की छत पर भी बैठी थीं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से बस सुबह छह बजे के आसपास इटावा मार्ग की ओर मुड़ गई। करहल के पास अचानक संतुलन बिगडऩे से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस के पलटते ही छत पर बैठी सवारियां एक के ऊपर एक आकर गिर पड़ीं। साथ ही बस के अंदर के अंदर बैठी सवारियों में भी कोहराम मच गया। खेतों पर काम करने वाले किसानों व राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी राहत कार्य में जुट गई। बस रोजाना जयपुर से सवारियां लेकर फर्रुखाबाद आती है। बस फर्रुखाबाद के मान ट्रांसपोर्ट की है, जो रात पौने नौ बजे जयपुर से फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई थी। इसमें फर्रुखाबाद व कन्नौैज के रहने वाले जरदोजी का काम करने वाले सवार थे। बस में सवारियां इतनी ज्यादा थीं कि कई बस की छत पर भी बैठी थीं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से बस सुबह छह बजे के आसपास इटावा मार्ग की ओर मुड़ गई। थाना दन्नाहार क्षेत्र के पास स्थित गांव कीरतपुर पर ये हादसा हुआ। आसपास के लोगों ने तुरंत थाना पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू कराया। इसके बाद कई थानों का फोर्स और करीब 12 एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर शवों और घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं। वहां घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की सूची  -प्रदीप (22) पुत्र रामनाथ, निवासी पालपुर, जाफराबाद (कन्नौज, उप्र)  -ज्ञानेन्द्र (19) पुत्र सुमेर सिंह, निवासी पालपुर, जाफराबाद (कन्नौज, उप्र)  -आजाद(30) पुत्र शरफुद्दीन, निवासी अवशेर (कन्नौज, उप्र)  -डिंपी (19)पुत्र अजय सिंह, भरतपुर (फर्रुखाबाद, उप्र) - -अकील (27) पुत्र फारुख याकूब नगर कन्नौज -नंदन 14 निवासी पालनगर छिबरामऊ कन्नौज। -शारुन पुत्र सरफुद्दीन निवासी बावन झाला बिल्हौर कन्नौज। घायलों की सूची  1-मुकुल (22) जेल चौराहा, मैनपुरी कोतवाली  2-चरन सिंह(58)जेल चौराहा, मैनपुरी कोतवाली  3-मुन्नी देवी (45)मेरापुर, फर्रुखाबाद  4-नंदन (15) पता अज्ञात  5-रिजवान (23), कानपुर  6-मुकुल (22), फतेहगढ़, फर्रुखाबाद  7-आदिल 18, गुरसाईगंज, कन्नौज  8-कुंदन (19), जुनैदपुर, गुरसाईगंज, कन्नौज  9-हरीकृष्ण(37),गुरसाईगंज, कन्नौज  10-सुनीता(23), जुनैदपुर, गुरसाईगंज, कन्नौज  11-रचना मिश्रा (30), मोहल्ला खटराना, फर्रुखाबाद  12-तजीर (25), हलकपुरा, फर्रुखाबाद  13-मु. हसन (27)गुरसाईगंज, कन्नौज  14-रघुराज सिंह(35)न्यू बसेरा, आगरा  15-अफरोज(50) सालिगराम, कन्नौज  16-इरशाद(22), इस्माइलपुर, गुरसाईगंज, कन्नौज  17-फरोज (15),गुरसाईगंज, कन्नौज  18-जमील(32), कमालगंज, फर्रुखाबाद  19-शकील (20), तालेग्राम, कन्नौज  20-रेशमा(18), तालेग्राम, कन्नौज  21-रोहित(46)फर्रुखाबाद  22-राजा (65) फर्रुखाबाद 

जयपुर से सवारियां लेकर छिबरामऊ जा रही स्‍लीपर कोच मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सुबह साढ़े छह बजे हुए इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 32 …

Read More »

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से कीमती सोलर प्लेट समेत कई उपकरण चोरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही देश को प्रगति पथ पर ले जाने में लगे है, लेकिन चोर उनकी योजना में बाधा बन रहे हैं। वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चली महामना एक्सप्रेस में कीमती नल की टोंटी के साथ अन्य सामान चोरी करने के बाद लोगों ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से भी लाखों के उन उपकरणों को चोरी कर लिया जो उसकी शोभा बढ़ा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 27 मई को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने रोड-शो भी किया था। अभी इसके उद्घाटन को एक महीना भी नहीं हुआ कि लाखों के उपकरण चोरी हो गए हैं। एक्सप्रेस वे से उपकरण चोरी की घटनाएं पुलिस के सिर का दर्द बनती जा रही है। कल रात को चोरों ने मवीकलां से सरफाबाद जंगल के बीच करीब दर्जन भर सोलर प्लेट, फव्वारों में लगी टोटियां समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा चोर यहां से सोलर पैनल, बैटरी, लोहा और अंडर पास की लाइटें आदि सामान चुराकर ले गए। एनएचएआइ के अधिकारी नुकसान की सूची तैयार कर रहे हैं। डासना से कुंडली तक जगह-जगह सामान चोरी किया गया है। चोरी हुए सामान की कीमत लाखों रुपये होने का अनुमान है। यहां हाईटेक पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर ओवरलोड वाहनों को फर्राटा भरने से रोकने के लिए वजन मापक मशीनेंं लगाई जा रही हैं। अभी एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से चालू नहीं हुआ, पर रोजाना हजारों वाहन तेज गति से फर्राटा भर रहे हैं। एक्सप्रेस-वे को ओवरलोड वाहनों से बचाने के लिए वजन मापक मशीन लगाने का कार्य शुरू हो गया है। इसकी खास बात यह है कि ओवरलोड वाहनों को मशीन पार करते ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। मशीन से ग्रीन सिग्नल मिलने पर ही वाहनों को आगे रवाना किया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक डासना से कुंडली तक जगह-जगह सोलर पैनल चोरी किए गए हैं। इसके अलावा अंडर पास की लाइटें, बैटरी, रंग-बिरंग फव्वारों की टोंटी तक भी चोरी कर ली गई। पिछले करीब 15 दिन में ही लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि जो नुकसान हुआ है, उसकी लिस्ट तैयार कराई जा रही है। कितने लाख का नुकसान हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। सूची बनने के बाद ही सही बताया जा सकता है। मवी कलां गांव के इंटरचेंज पर बनाई गई इंडिया गेट की कैनोपी को भी पिछले दिनों असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। अभी तक यह कैनोपी भी ठीक नहीं कराई गई है। गौरतलब है कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का 27 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। इसके बाद से ट्रायल के तौर पर इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया। एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है, लेकिन पिछले 15 दिन में ही चोरों ने भी एक्सप्रेस-वे से कीमती सामान चोरी करना शुरू कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही देश को प्रगति पथ पर ले जाने में लगे है, लेकिन चोर उनकी योजना में बाधा बन रहे हैं। वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चली महामना एक्सप्रेस में कीमती नल की टोंटी के साथ …

Read More »

पीसीएस (प्री) 2017 परिणाम संशोधन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित

पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 के परिणाम में संशोधन पर शीर्ष कोर्ट का फैसला 14 जून को आएगा। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया। धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य की याचिकाओं पर मंगलवार को न्यायमूर्ति यूयू ललित और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की खंडपीठ में सुनवाई हुई। मालूम हो कि उप्र लोकसेवा आयोग से जनवरी 2018 में जारी पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 के परिणाम को 120 याचियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। याचियों ने 14 प्रश्नों पर आपत्ति की थी जिसमें कोर्ट ने एक प्रश्न को रद करने व दो के उत्तरों में बदलाव कर आयोग को संशोधित परिणाम जारी करने का निर्देश दिया था। आयोग ने परिणाम तो संशोधित नहीं किया बल्कि शीर्ष कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर दी। जिस पर आयोग को कोर्ट से स्थगनादेश मिल गया और उसके बाद ही पीसीएस मुख्य परीक्षा कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। मुख्य परीक्षा 18 जून से है। धर्मेंद्र सिंह व अन्य ने शीर्ष कोर्ट में इसी को चुनौती दी है कि आयोग ने हाईकोर्ट के निर्देश का पालन नहीं किया। याचियों का कहना है कि उन सभी को एक या दो नंबर से पीछे रहने के चलते मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिला है, जबकि गलती आयोग की है और हाईकोर्ट ने भी इसे सही माना है। आयोग प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम संशोधित करते तो उन्हें भी मुख्य परीक्षा में शामिल करने का मौका मिल सकता है।

पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 के परिणाम में संशोधन पर शीर्ष कोर्ट का फैसला 14 जून को आएगा। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया। धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य की याचिकाओं पर मंगलवार …

Read More »

बंगला विवाद: CM, गवर्नर, मीडिया सबपर बरसे अखिलेश, कहा- मैं जीता तो चिलम ढूंढेंगे अधिकारी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकारी बंगले में तोड़फोड़ मामले को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश के हाव-भाव बेहद ही आक्रामक थे, और वो उसी अंदाज में इस मामले को लेकर योगी सरकार, गवर्नर और अधिकारियों पर बरसे. अखिलेश ने सबसे पहले राज्यपाल राम नाइक पर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा, 'गवर्नर साहब अच्छे आदमी हैं. उन्हें संविधान के हिसाब से बोलना चाहिए, लेकिन कभी-कभी उनके अंदर आरएसएस की आत्मा आ जाती है तो क्या करें.' दरअसल बंगले में तोड़फोड़ मामले पर राज्यपाल ने ही कार्रवाई करने के लिए राज्य की योगी सरकार से सिफारिश की है. उसके बाद अखिलेश इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बरसे, अखिलेश ने कहा कि हमें तो पांच साल बाद लखनऊ में घर ढूंढना पड़ा, लेकिन इनको तो कभी भी खोजना पड़ सकता है. ये क्या करेंगे? अखिलेश यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि घर की सुंदरता घर वालों से आती है. मैं चाहता हूं कि हमने जो बंगला खाली किया वो हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को मिलना चाहिए. पूर्व CM ने कहा कि आप थानो से पता करिये कि टोंटिया कौन निकाल ले जाता है. आपसे पहले वहां कौन गया था, किसी और ने तो टोंटिया नहीं निकाली. अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर दो अधिकारी मेरे घर पर पहले गए. इसकी जांच होनी चाहिए. अखिलेश ने कहा, 'आज जो अधिकारी बंगले में टोंटी खोज रहे हैं, वही अधिकारी मेरे सत्ता में आने के बाद चिलम खोजेंगे. इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि मेरे बंगले में टोंटी टूटी नहीं थी. फिर किसने ये खबर लीक की, आपने उस स्मैकिया को पकड़ा नहीं है.' बीजेपी पर बरसते हुए कहा कि यह हमेशा डिस्ट्रैक्ट के लिए जानी जाती है. अखिलेश ने कहा, 'मैं कई बार बोल चुका हूं, ये एक जेब अफीम रखते हैं. दूसरी जेब में क्लोरोफॉर्म. अब ये जो टोंटी है वो इनका क्लोरोफॉर्म के रूप में सामने आया है. अखिलेश की मानें तो उपचुनावों में हार के बाद से बीजेपी बौखला गई है और उनपर बेवजह बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकारी बंगले में तोड़फोड़ मामले को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश के हाव-भाव बेहद ही आक्रामक थे, और वो उसी अंदाज में इस मामले …

Read More »

अखिलेश पर योगी सरकार का पलटवार, पूछा- दीवार के पीछे क्या छुपाया था?

बंगला विवाद पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सफाई के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि जब चोर की दाढ़ी में तिनका होता है, तो वह बौखलाया रहता है. साथ ही उन्होंने ये भी  सवाल उठाए कि आखिरकार दीवार के पीछे क्या था, वो जरूर बताइएगा. आखिरकार क्या छुपाया था जिसे निकालना जरूरी था? सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो शिक्षा उन्हें मिली है, उस हिसाब से उनकी सभ्य भाषा होनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने ऐसा बर्ताव नहीं किया. उन्होंने कहा कि हम अखिलेश के बयान की भर्त्सना करते हैं और 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' की संज्ञा देते हैं. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर उपचुनाव में हार के कारण बंगला साजिश रचने के भी आरोप लगाए, जिस पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे'वाली हालत है. अखिलेश ने अपनी सफाई में कहा था कि अगर जांच रिपोर्ट में सरकारी पैसे से सामान की बात साबित हो जाए तो वह वापस करने के लिए तैयार हैं. अखिलेश ने दावा किया है कि वह खुद सामान ले गए थे. इस पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अगर आपने अपना पैसा लगाया है तो उसका इनकम टैक्स में हिसाब किताब देना चाहिए. राज्यपाल पर टिप्पणी गलत सिद्धार्थनाथ सिंह ने राज्यपाल पर अखिलेश यादव की टिप्पणी पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'गवर्नर साहब के बारे में जो टिप्णियां की हैं वो बेहद गलत है. जब कोई सरकारी घर खाली करता है तो उसे अच्छी हालत में छोड़कर जाता है.' अखिलेश यादव ने कहा था कि राज्यपाल संविधान के तहत काम नहीं कर रहे हैं, उनके अंदर आरएसएस की आत्मा है. दरअसल, राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि आम लोगों से वसूले गए टैक्स के पैसों से सरकारी बंगलों का रखरखाव होता है और बंगला खाली करने से पहले की गई तोड़फोड़ बहुत ही गंभीर और अनुचित मामला है, ऐसे में इस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जानी चाहिए.

बंगला विवाद पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सफाई के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि जब चोर की दाढ़ी में तिनका होता है, तो वह …

Read More »

वाराणसी में रन-वे पर सड़क जैसा दृश्य, आमने-सामने आ गए विमान

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर के रन-वे पर आज बिल्कुल सड़क जैसा माहौल बन गया। यहां रन-वे पर दो विमान आमन-सामने आ जाने से खलबली मच गई। पायलट की सतर्कता से आज यहां बड़ा विमान हादसा होने से बच …

Read More »

अब डेबिट कार्ड से रेलवे ई-टिकट बनाने पर नहीं लगेगा ट्रांजेक्शन चार्ज

ऑनलाइन ई टिकट बनाने वाले यात्रियों पर अब डेबिट कार्ड से किराए का भुगतान करने पर ट्रांजेक्शन चार्ज का बोझ नहीं पड़ेगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) के आदेश पर बैंकों ने टिकट बनाने के लिए अपने ट्रांजेक्शन चार्ज को समाप्त कर दिया है। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से टिकट बनाने पर कई बैंक ट्रांजेक्शन शुल्क लेते हैं। क्रेडिट कार्ड पर 1.8 प्रतिशत ट्रांजेक्शन शुल्क लिया जाता है, जबकि डेबिट कार्ड पर अलग-अलग बैंकों की दर तय है। इनमें आइआरसीटीसी के साथ संबद्ध बैंक पहले से ही ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं लेते हैं। सिर्फ वही बैंक चार्ज लेते थे, जिनका गेटवे आइआरसीटीसी के पोर्टल से संबद्ध नहीं था। कुछ बैंक 10 रुपये प्रति टिकट ट्रांजेक्शन चार्ज वसूल रहे थे, जबकि कुछ बैंक पांच हजार रुपये तक के टिकट बनाने पर पांच रुपये और इससे अधिक के मूल्य के टिकट बनाने पर 10 रुपये ट्रांजेक्शन चार्ज लेते थे। यात्रियों ने पिछले दिनों आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बनाते समय ट्रांजेक्शन चार्ज की दोहरी व्यवस्था की शिकायत की थी। इसके बाद आइआरसीटीसी ने उन बैंकों को पत्र लिखा था, जो यात्रियों से ट्रांजेक्शन शुल्क वसूलते थे। आइआरसीटीसी ने पत्र में बताया कि उसके साथ संबद्ध बैंक ट्रांजेक्शन शुल्क नहीं वसूलते। साथ ही ई-वॉलेट पर भी ट्रांजेक्शन शुल्क नहीं लिया जाता। आरआरसीटीसी के इसी पत्र के बाद अब बैंकों ने ट्रांजेक्शन शुल्क को समाप्त करने की बात कही है। टीटीई का कारनामा, सीटें दो और कन्फर्म टिकट चार के पास यह भी पढ़ें सात लाख टिकट बनते हैं चार्ट बनने के बाद भी ले सकेंगे ई-टिकट यह भी पढ़ें रेलवे में रोजाना एसी और नॉन एसी क्लास के करीब 10 लाख आरक्षित टिकट बनते हैं। इसमें करीब सात लाख टिकट रेल यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बनाते हैं। कुछ बैंक यात्रियों से ट्रांजेक्शन शुल्क लेते हैं। अब उन्होंने इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। यात्रियों से किसी तरह का ट्रांजेक्शन शुल्क बैंक नहीं ले रहे हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। - सिद्धार्थ सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, आइआरसीटीसी मुख्यालय

 लखनऊ-ऑनलाइन ई टिकट बनाने वाले यात्रियों पर अब डेबिट कार्ड से किराए का भुगतान करने पर ट्रांजेक्शन चार्ज का बोझ नहीं पड़ेगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) के आदेश पर बैंकों ने टिकट बनाने के लिए अपने ट्रांजेक्शन …

Read More »

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त नाजिया पर चौथ वसूली, बलवा और धार्मिक उन्माद फैलाने का मुकदमा

दुकान के विवाद में डेढ़ माह पहले हुई मारपीट में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त नाजिया खान आरोपों में घिर गई हैं। कोर्ट के आदेश पर ताजगंज थाने में उनके खिलाफ चौथ वसूली समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें उनकी मां समेत सात अन्य शामिल हैं। उक्त घटना में नाजिया की तरफ से पहले ही दूसरे पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका था। ताजगंज क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट को लेकर अधिवक्ता कृपाल सिंह वर्मा और नौशाद के बीच विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पिछले दिनों तूफान में रेस्टोरेंट का टिनशेड उखडऩे पर डीएम के आदेश पर कृपाल सिंह मरम्मत करा रहे थे। आरोप है कि तभी वहां नाजिया खान अपनी मां के साथ अपने चाचा नौशाद पक्ष के साथ पहुंच गईं। उन्होंने निर्माण कार्य का विरोध किया। इस दौरान मारपीट हो गई। नाजिया ने ताजगंज थाने में कृपाल समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। कृपाल सिंह वर्मा ने भी थाने में तहरीर दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। उन्होंने एसीजेएम तृतीय के कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर शनिवार रात को ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें नाजिया खान, उनकी मां मुन्नी, मुन्ना सादी, बदरुद्दीन, सलमान, इमामुद्दीन, कल्याण सिंह और छोटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कृपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने उनके भाई से दुकान निर्माण कराने के एवज में दस हजार रुपये की चौथ मांगी थी। पैसा न देने पर उन्होंने भाई से मारपीट की। बचाव में आई मां के साथ भी मारपीट की गई। इसके अलावा कृपाल ने आरोपितों पर धार्मिक उन्माद फैलाने, तोडफ़ोड़ और बलवा करने का भी आरोप लगाया है। राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त नाजिया पर चौथ वसूली का मुकदमा यह भी पढ़ें नाजिया ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल अपहर्ताओं के चंगुल से बच्ची को बचाने के लिए नाजिया को इसी वर्ष राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गाय है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नाजिया खान ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि झगड़े के बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें पुलिस ने गंभीर आरोप होने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की। अब उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

दुकान के विवाद में डेढ़ माह पहले हुई मारपीट में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त नाजिया खान आरोपों में घिर गई हैं। कोर्ट के आदेश पर ताजगंज थाने में उनके खिलाफ चौथ वसूली समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया …

Read More »

पटना-सिकंदराबाद का इंजन खराब होने से आक्रोशित यात्रियों ने पूर्वा एक्सप्रेस में किया पथराव

दानापुर रेल मंडल के वरुणा स्टेशन पर पटना - सिकंदराबाद एक्सप्रेस का इंजन खराब होने से आक्रोशित यात्रियों ने वहां से गुजर रही पूर्वा एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के कुछ कोच का शीशे टूट गए। हालांकि पत्थरबाजी में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। सोमवार की रात नौ बजे ट्रेन स्थानीय जंक्शन पर पहुंची जहां क्षतिग्रस्त शीशे की मरम्मत संबंधित विभाग के कर्मियों ने किया। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर मंडल के वरुणा स्टेशन पर पहुंची। वहां अचानक ट्रेन का इंजन खराब हो गया। इस कारण ट्रेन काफी देर तक स्टेशन पर खड़ी रही। इसी बीच ट्रेन के यात्री प्लेटफार्म पर उतर गए। यात्री हंगामा करने लगे। इसी दौरान वहां से हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजर रही थी। ट्रेन को वहां से गुजरते देख पटना एक्सप्रेस के यात्रियों ने पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के कुछ कोच के शीशे टूट गए। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बीएन मिश्रा ने बताया कि पत्थरबाजी में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। टूटे शीशे की मरम्मत कराकर ट्रेन आगे के लिए रवाना करा दी गई।

दानापुर रेल मंडल के वरुणा स्टेशन पर पटना – सिकंदराबाद एक्सप्रेस का इंजन खराब होने से आक्रोशित यात्रियों ने वहां से गुजर रही पूर्वा एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के कुछ कोच का शीशे टूट गए। हालांकि पत्थरबाजी …

Read More »

उन्नाव में ग्लू प्लेट ढीली होने से गरीब रथ एक्सप्रेस पलटते बची

कानपुर से चलकर लखनऊ जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस  मगरवारा रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास पलटते बची। डाउन ट्रैक के  ज्वाइंट ग्लू प्लेट में फ्रेक्चर था। ट्रेन के पहियों में जर्क महसूस  होने पर लोको पायलट ने स्पीड धीमी की। घटना का पता लगते ही पीछे की  ट्रेनों को सहजनी व गंगाघाट स्टेशन के मध्य रोक दिया गया। ग्लू प्लेट को  बदलने का कार्य रेल पथ विभाग ने आनन-फानन शुरू किया। कानपुर और लखनऊ के  मध्य ट्रेनों का परिचालन कॉशन पर हुआ।  मगरवारा रेलवे स्टेशन पर घटना सुबह करीब 8 बजे की है। लखनऊ की ओर जा रही  गरीब रथ एक्सप्रेस जैसे ही स्टेशन के होम सिग्नल पर पहुंची, लोको पायलट  ने पहियों में जर्क महसूस किया। खतरा महसूस होते ही उसने ट्रेन की रफ्तार  धीमी कर दी। मगरवारा स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी गार्ड ने दी। इसके  बाद पीछे से आ रही पुष्पक, फरक्का, चित्रकूट एक्सप्रेस सहित चार  मालगाड़ियों को गंगाघाट के पास रोक कर कॉशन दिया गया। घटना का पता लगने  के दो घंटे बाद पहुंचे सेक्शन इंजीनियर ने ग्लू प्लेट जांची। प्लेट के  निचले हिस्से में दरार मिली। यह देख इंजीनियर के होश उड़ गए। रेल पथ  विभाग के अनुसार किमी. 60/36 के डाउन होम सिग्नल पर प्लेट क्षतिग्रस्त  मिली है। जिसे दुरुस्त कराने का कार्य किया जा रहा है। रेल यातायात  प्रभावित न हो इसके लिए ट्रेनें धीरे-धीरे मगरवारा से उन्नाव की ओर पास  कराई जा रही हैं।

कानपुर से चलकर लखनऊ जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस  मगरवारा रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास पलटते बची। डाउन ट्रैक के  ज्वाइंट ग्लू प्लेट में फ्रेक्चर था। ट्रेन के पहियों में जर्क महसूस  होने पर लोको पायलट ने स्पीड …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com