दानापुर रेल मंडल के वरुणा स्टेशन पर पटना – सिकंदराबाद एक्सप्रेस का इंजन खराब होने से आक्रोशित यात्रियों ने वहां से गुजर रही पूर्वा एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के कुछ कोच का शीशे टूट गए। हालांकि पत्थरबाजी में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। सोमवार की रात नौ बजे ट्रेन स्थानीय जंक्शन पर पहुंची जहां क्षतिग्रस्त शीशे की मरम्मत संबंधित विभाग के कर्मियों ने किया। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।
सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर मंडल के वरुणा स्टेशन पर पहुंची। वहां अचानक ट्रेन का इंजन खराब हो गया। इस कारण ट्रेन काफी देर तक स्टेशन पर खड़ी रही। इसी बीच ट्रेन के यात्री प्लेटफार्म पर उतर गए। यात्री हंगामा करने लगे। इसी दौरान वहां से हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजर रही थी। ट्रेन को वहां से गुजरते देख पटना एक्सप्रेस के यात्रियों ने पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के कुछ कोच के शीशे टूट गए।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बीएन मिश्रा ने बताया कि पत्थरबाजी में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। टूटे शीशे की मरम्मत कराकर ट्रेन आगे के लिए रवाना करा दी गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal