ड्राइवर कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 60 हजार से अधिक मिलेगा वेतन

केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार (CSBC) की ओर से ड्राइवर कांस्टेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के मुताबिक ड्राइवर कांस्टेबल की भर्ती बिहार पुलिस के विभिन्न जिलों, इकाइयों एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों में कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई, 2025 से शुरू हो जाएगी। अगर आप भी बिहार में ड्राइवर कांस्टेबल के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर जल्द ही इन पदों पर आवेदन कर पाएंगे। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 4361 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है।

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21,700 रुपये से लेकर 69,100 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं व बारहवीं उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
साथ ही उम्मीदवारों को हल्का मोटर वाहन या भारी मोटर वाहन चलाने का न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी, सीना बिना फुलाये 81 सेमी और सीना फुलाने के बाद 86 सेमी होना चाहिए।

आयु-सीमा
उम्मीदवारों की आयु की गणना कक्षा दसवीं या इसके समकक्ष प्रमाण-पत्र में अंकित जन्मतिथि के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष, ओबीसी महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और बिहार राज्य के मूल निवासी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये निर्धारित किया गया है।

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा, तीसरे चरण में मोटर वाहन चालक परीक्षा और चौथे चरण में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com