लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर के रन-वे पर आज बिल्कुल सड़क जैसा माहौल बन गया। यहां रन-वे पर दो विमान आमन-सामने आ जाने से खलबली मच गई। पायलट की सतर्कता से आज यहां बड़ा विमान हादसा होने से बच गया।
वाराणसी में आज एक विमान के टेक-ऑफ से पहले ही रन-वे पर दूसरा विमान आ जाने से यात्रियों की हालत खराब हो गई। रन-वे पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर पायलट ने सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की एक बड़ी लापरवाही के कारण 330 विमान यात्रियों की जान पर बन आई। एक विमान टेक ऑफ की तैयारी में था कि रन-वे पर सामने से दूसरा विमान आ गया। पायलट की सूझबूझ के चलते यात्रियों की जान बच गई।
विमान का इमरजेंसी ब्रेक लगने से विमान यात्री दहशत में आ गए थे। एयरपोर्ट पर हुई गंभीर लापरवाही की विस्तृत जानकारी डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) व बीसीएएस (नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो) को दे दी गई है।
वाराणसी में आज सुबह करीब 11 बजे इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 3175 दिल्ली के लिए उड़ान भरने रन-वे पर पहुंच गया था। विमान ने अभी उड़ान भरने के लिए रन-वे पर रफ्तार पकड़ी ही थी कि ठीक उसी समय स्पाईसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 705 भी एप्रन से आगे बढ़ा और होल्डिंग प्वाइंट से 10 मीटर रन-वे की तरफ चला गया।
तेज रफ्तार के विमान में इमरजेंसी ब्रेक लगने के चलते इंडिगो एयरलाइंस के विमान में बैठे यात्री भयभीत हो गये। उसके बाद इंडिगो एयरलाइंस के विमान को पायलट वापस ला कर एप्रन पर खड़ा कर दिया। वहीं स्पाईसजेट के पायलट को बुलाकर पूछताछ व जांच पड़ताल करने के बाद दिल्ली रवाना कर दिया गया। इंडिगो के विमान की जांच पड़ताल की गई। जांच के चलते डेढ़ घंटे की देरी से इंडिगो एयरलाइंस का विमान दिल्ली के लिये प्रस्थान किया।