प्रधानमंत्री आवास योजना: एटा में 2,177 लाभार्थियों का बनेगा घर, खाते में पहली किस्त के आए एक-एक लाख रुपये

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत 2177 लाभार्थियों के बैंक खातों में रविवार को पहली किस्त के एक-एक लाख रुपये भेजे गए। कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि यह शहरी गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से उन्हें सुरक्षित, पक्का एवं सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिले की सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में भी सजीव प्रसारण के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां स्थानीय स्तर पर लाभार्थियों को आवास आवंटन प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस दौरान डूडा के परियोजना अधिकारी सुभाष वीर राजपूत सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।

40 लाभार्थियों को मिली पहली किस्त
राजा का रामपुर नगर पंचायत सभागार में रविवार को 40 लाभार्थियों के खाते में पहली किश्त प्राप्त होने के प्रमाणपत्र वितरित किए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी और पूर्व चेयरमैन महावीर सिंह राठौर ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। कहा कि शासन द्बारा नगर और नागरिकों के समग्र विकास के लिए तमाम योजनाएं संचालित हैं जिनका लाभ नगर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता अर्जुन सिंह राठौर, देवराज चौहान, हरिश्चंद्र, दीपू मिश्र, विशंभर आदि रहे। संवाद

लाभार्थियों ने जताई खुशी
सकीट नगर पंचायत कार्यालय पर प्रमाणपत्र वितरित किए गए। लाभार्थियों ने खुशी जताते हुए बताया कि रुपये प्राप्त होने पर मकान निर्माण शुरू करा सकेंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई प्रशांत यादव ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे। इस दौरान योगेश कुमार, नरपत सिंह, नंद किशोर, कुलदीप कुमार, प्रियांशु कुमार, शशीकांत आदि रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com