उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ जारी प्रदर्शन पर सरकार की पैनी नजर है. पूरे प्रदेश में धारा 144 लगाई गई है, इसी का उल्लंघन करने पर अब यूपी पुलिस ने पीलीभीत में बड़ा एक्शन लिया है. यहां पर कुल 115 लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें कुल 27 नामजद हैं.
बता दें कि पीलीभीत की बीसलपुर तहसील में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था, यहां बिना परमिशन के जनसभा का करने का आरोप है. यूपी पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया है और जेल भेज दिया है.
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ यूपी के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, इसी वजह से पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही बिना किसी परमिशन के रैली, प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है. यूपी के कई जिलों में अभी भी इंटरनेट की सुविधा पर रोक लगाई गई है और पुलिस-प्रशासन की तरफ से सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.
पूरे प्रदेश में यूपी पुलिस के द्वारा प्रदर्शनकारियों पर एक्शन लिया जा रहा है. पुलिस ने अभी तक पूरे प्रदेश में 879 लोगों को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है, जबकि हजारों पर मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में CAA के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण अभी तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है.