बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मेकेनिक) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कुल 1072 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 14 मई 2019 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून 2019 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार दिया जाएगा।
रिक्त पदों, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं:
हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर), कुल पद : 300
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
– इसके साथ ही रेडियो एंड टेलिविजन/इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट/डाटा प्रिपरेशन एंड कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर/जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स/डाटा एंट्री ऑपरेटर में मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त हो। अथवा
– फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो।
हेड कांस्टेबल (रेडियो मेकेनिक), कुल पद : 772
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियो एंड टेलिविजन/जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट/डाटा प्रिपरेशन एंड कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर/इलेक्ट्रिशियन/फिटर/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटिनेंस/कम्प्यूटर हार्डवेयर/नेटवर्क टेक्निशियन/मेक्ट्रोनिक्स अथवा डाटा एंट्री ऑपरेटर में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त हो। अथवा
– मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए।
यह भी देखें-http://Jobs: यूनिवर्सिटी में क्लर्क की 198 वैकेंसी, पढ़ें रोजगार की अन्य खबरें
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। आयु की गणना 12 जून 2019 के आधार पर की जाएगी।
– अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 25,500 से 81,100 रुपये। इसके साथ अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
– पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए कुल 200 अंक निर्धारित किए गए हैं।
– परीक्षा ओएमआर आधारित होगी और इसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
– इस परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, अंग्रेजी और जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
– परीक्षा के दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू होगी। हर गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काट दिए जाएंगे।
– लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता और शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
शारीरिक मापदंड परीक्षा का स्वरूप :
लंबाई
पुरुष उम्मीदवार : 168 सेंटीमीटर
महिला उम्मीदवार : 157 सेंटीमीटर
सीना
पुरुष उम्मीदवार : 80 सेंटीमीटर (फुलाव के बाद 85 सेंटीमीटर)
वजन
लंबाई और आयु के आधार पर।
शारीरिक दक्षता परीक्षा का स्वरूप :
पुरुषों के लिए :
दौड़ : 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6.5 मिनट में पूरी करनी होगी।
लंबी कूद : 3.65 मीटर तीन प्रयासों में।
ऊंची कूद : 1.2 मीटर तीन प्रयासों में।
महिलाओं के लिए :
दौड़ : 800 मीटर की दौड़ चार मिनट में पूरी करनी होगी।
लंबी कूद : 09 फीट मीटर तीन प्रयासों में।
ऊंची कूद : तीन फीट मीटर तीन प्रयासों में।
– शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
– इसके बाद उम्मीदवारों को तीसरे चरण में डिस्क्रिप्टिव टेस्ट देना होगा। यह परीक्षा कुल 150 अंकों की निर्धारित होगी।
– इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
– इस परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ, लॉजिकल रीजनिंग और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाएंगे।
– इस परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को डिक्टेशन टेस्ट और पैराग्राफ रीडिंग करना होगा। डिक्टेशन टेस्ट के लिए 50 अंक निर्धारित हैं।
– इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण कर अंतिम चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क :
– सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये।
– एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा भीम-पे के जरिए कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया :
– इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले बीएसएफ की वेबसाइट (www.bsf.nic.in) पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर नीचे की ओर दिए गए रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा।
– इस पेज पर रिफ्रेंश नंबर सेक्शन में BSF L/No. 18/09/2019/C-Rectt/BSF4114-4405 लिंक दिया गया है।
– इस लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
– इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– इसके बाद 14 मई 2019 से आवेदन शुरू होने पर विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
– ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन करते समय फोटोग्राफ और हस्ताक्षर के स्कैन कॉपी निर्धारित साइज के अनुसार ही अपलोड करें।
– अंत में ऑनलाइन आवेदन पत्र सब्मिट करने के बाद इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 14 मई 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 12 जून 2019
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 12 जून 2019
अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : www.bsf.nic.in