कोरोना का प्रकोप बीएसएफ के जवानों में भी बढ़ता जा रहा है। पिछळे 24 घंटों में बीएसएफ के नए 53 जवानों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं राहत की बात यह है कि चार जवान रिकवर भी हुए हैं। सीमा सुरक्षा बल की तरफ से जारी किए बयान के मुताबिक, अभी यहां पर 354 एक्टिव केस हैं वहीं अबतक 659 जवान रिकवर हो चुके हैं।

बता दें कि चीन के वुहान से फैले इस वायरस का प्रकोप पूरे भारत में फैल चुका है। समूचे भारत में अबतक इस संक्रमण की संख्या 5 लाख 48 हजार 318 पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 16 हजार,475 तक पहुंच गई है।
बता दें कि पूरी दुनिया भारत चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। वहीं अमेरिका दुनियाभर में सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal