कैरेबियाई तूफान बांग्लादेश में कहर ढा रहा है. क्रिस गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के ढाका में खेले गए मैच में जबर्दस्त बल्लेबाजी की. रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने नाबाद 126 रनों की पारी खेली. गेल ने 51 गेंदों की पारी में 14 छक्के और 6 चौके उड़ाए. उन्होंने टी-20 में अपना 19वां शतक महज 45 गेंदों में पूरा किया. इस तूफानी पारी की बदौलत गेल ने कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाले.
दिलचस्प यह है कि क्रिस गेल आईपीएल, बीपीएल और सीपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले क्रिकेटर बन गए. गेल ने तीनों लीग में सर्वाधिक रनों की पारी खेली. गेल ने आईपीएल में 175*, बीपीएल में 126* और सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) में 122* रनों की पारी खेली. मजे की बात है कि इन तीनों पारियों में वे नाबाद लौटे.
1. IPL : नाबाद 175
2. BPL: नाबाद 126
3. CPL: नाबाद 122
38 साल के गेल 800 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम अब 318 टी-20 मैचों में 801 छक्के दर्ज हैं. इनमें से 103 छक्के उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में लगाए हैं. टी-20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में गेल के बाद वेस्टइंडीज के ही किरोन पोलार्ड (506), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम (408), वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ (351) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (314) का नंबर आता है.
-टी-20: छक्के लगाने में कौन किससे आगे
1. क्रिस गेल : 318 मैच, 312 पारी, 801 छक्के
2. किरोन पोलार्ड: 397 मैच, 357 पारी, 506 छक्के
3. ब्रेंडन मैक्कुलम : 307 मैच, 302 पारी, 408 छक्के
4. ड्वेन स्मिथ : 308 मैच, 301 पारी, 351 छक्के
5. डेविड वॉर्नर : 238 मैच, 237 पारी, 314 छक्के
गेल ने बीपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में 126* रनों की पारी खेली. इसके साथ ही टी-20 के नॉक आउट/ प्लेऑफ की बात करें तो, यह सबसे बड़ी पारी है, गेल ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा. वॉर्नर ने 2011 में आईपीएल प्लेऑफ में 123* रनों की पारी खेली थी.
-टी-20 के नॉकआउट/प्लेऑफ की सबसे बड़ी पारी
126* -क्रिस गेल विरुद्ध खुलना, 2017
123* – डेविड वॉर्नर विरुद्ध आरसीबी, 2011
122 – वीरेंद्र सहवाग विरुद्ध चेन्नई सुपर किंग्स, 2014
117 – शर्जील खान विरुद्ध पेशावर जल्मी, 2016
क्रिस गेल ने अपने टी-20 करियर में 14वीं बार एक पारी में 10 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. दुनिया का कोई भी बल्लेबाज एक पारी में 10 छक्के दो से ज्यादा बार नहीं लगा सका है.
-टी-20 पारी में 10 से ज्यादा छक्के
14 बार – क्रिस गेल
2 बार – दसुन शनका / ब्रेंडन मैक्कुलम/ एविन लुईस
1 बार – 29 खिलाड़ी
-टी-20 में शतक की बात करें, तो कोई भी बल्लेबाज गेल के करीब नहीं ठहरता. गेल ने अब तक 19 शतक जड़ दिए हैं. माइकल क्लिंगर (7) , ल्यूक राइट (7) और ब्रेंडन मैक्कुलम (7) के शतकों को जोड़ दें, तो तब जाकर शतकों की संख्या 21 होती है.
गेल का अद्भुत टी-20 करियर
मैच: 318, पारी :312, रन :10907, औसत: 40.54, स्ट्राइक रेट: 148.59, उच्च: 175*, शतक: 19, अर्धशतक: 67, चौके: 828, छक्के: 801