BJP पर शिवसेना का अबतक का सबसे बड़ा हमला, राम मंदिर से लेकर आरक्षण मुद्दे पर घेरा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) एक बार फिर भाजपा पर जमकर प्रहार करते नजर आए। उद्धव ने राम मंदिर मसले (Ram Mandir Issue) से लेकर हनुमान की जाति तक के मुद्दे पर भाजपा पर बरसे। उन्होंने सवाल किया कि हनुमान जी की जाति पर चर्चा क्यों हो रही है? उद्धव ने कहा, ‘अन्य धर्मों की जाति पर चर्चा करते हैं, तो बवाल हो जाता है लेकिन हनुमान जी की जाति पर चर्चा हो रही है। यह बेहद दुखद है।’

…राम मंदिर तो अभी भी नहीं बना

अयोध्या राम मंदिर मसले को लेकर भी उद्धव ने भाजपा का घेराव किया। उन्होंने कहा, ‘वे कहते हैं कि जब भी राम मंदिर का मुद्दा उठाओ, तो कांग्रेस बीच में आ जाती है। लोगों ने कांग्रेस को सजा देते हुए आपको बहुमत दिया, लेकिन राम मंदिर तो अभी भी नहीं बना।’

’15 लाख खातों में आएंगे, केवल जुमला था’

बगैर प्रधानमंत्री का नाम लिए उद्धव ने उनपर भी निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘ 15 लाख खातों में आएंगे, केवल एक जुमला था और अब राम मंदिर भी एक जुमला है। जब हम अयोध्या गए थे, तो लोगों ने कहा-यह तो बाला साहेब का लड़का आया है, यह तो राम मंदिर बनाकर ही जाएगा। यदि आप इस मुद्दे को भी एक जुमला बना रहे हैं, तो आप पर लोग कैसे भरोसा कर सकते हैं।’

बुआ-बबुआ की दोस्ती पर ललचाए शिवपाल, महागठबंधन में एंट्री का ढूंढ रहे रास्ता

Upper Caste Reservation Bill को लेकर भी घेरा 

उद्धव यहीं नहीं रूके, उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के लिए लाए गए आरक्षण बिल को लेकर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा, ‘ यदि आप वास्तव में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद करना चाहते हैं, तो आप प्रतिवर्ष आठ लाख से कम आय वालों को करों (Income Tax limit) में छूट क्यों नहीं देते हैं? आपने आरक्षण दिया है लेकिन क्या आपने आरक्षण लागू करने के वास्तविक तरीके की गणना या विचार किया है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com