Bigg Boss 19 में बोल्ड हसीना की वाइल्ड कार्ड एंट्री, निशाने पर Tanya Mittal

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 के घर में एक वाइल्डेस्ट कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है जो बिग बॉस के घर का पारा बढ़ाए रखेंगी। बिग बॉस में जाने से पहले ही उन्होंने डिसाइड कर लिया है कि उनका टार्गेट कौन होगा।

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 इस वक्त सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस बार शो में जो सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही हैं, वो हैं तान्या मित्तल (Tanya Mittal)। उन्होंने शो में कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिसके लिए वह बुरी तरह ट्रोल हुईं। अब उन्हें टक्कर देने के लिए बिग बॉस के घर में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करने वाली हैं।

बिग बॉस के घर में हमेशा से ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने का इंतजार किया जाता है। मिड शो कई बार बिग बॉस कुछ ऐसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को लेकर आते हैं जो अचानक से टीआरपी बढ़ा देते हैं। 19वें सीजन में भी बिग बॉस के घर में एक बोल्ड हसीना की एंट्री होने वाली है।

बिग बॉस 19 की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
यह हसीना हैं शाह रुख खान स्टारर फैन फिल्म में रिपोर्टर की भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा (Shikha Malhotra)। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक वीडियो के जरिए किया है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नर्स की ड्रेस पहन खुश होकर वह पैप्स को मिठाई बांटती दिखाई दीं।

तान्या मित्तल का करेंगी इलाज
इसके बाद शिखा मल्होत्रा ने रिवील किया कि वह बिग बॉस की वाइल्डेस्ट कंटेस्टेंट बनकर शो में जा रही हैं। कोविड-19 के दौरान नर्स बनकर मरीजों की सेवा कर चुकीं शिखा ने कहा कि वह बिग बॉस के घर में जिस शख्स का इलाज करेंगी, वो हैं तान्या मित्तल। यही नहीं, उन्होंने तान्या मित्तल के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़कियां आगे बढ़ने के लिए क्या-क्या करती हैं। कोई भी किसी भजन करने वाली या साड़ी पहनने वाली को काम नहीं देना चाहता।

इस पर शिखा ने कहा, “उन्होंने इंडस्ट्री की सारी लड़कियों को बोला है कि वह पता नहीं क्या-क्या करती हैं। उनके भजन-कीर्तन और अध्यात्म हम सब ने देख लिए हैं। भाई इंस्टाग्राम पर कैमरा खोलकर ब्लाउज-पेटीकॉट तो मैंने भी नहीं पहना जो वो करती हैं। कैसी स्प्रिचुएलिटी है पता नहीं।” शिखा ने यह भी कहा कि मृदुल तिवारी ने उन्हें इतने प्यार से बाबू कहा। उन्होंने कहा कि वह अंदर जा रही हैं, अब मृदुल उन्हें बाबू बुलाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com