
गौतम गुलाटी ने ट्वीट किया- ‘मैंने सिद्धार्थ से कहा था कि वो अच्छा खेल रहा है लेकिन उसका गुस्सा परेशानी खड़ी कर सकता है। इसलिए गुस्से पर काबू करो लेकिन समझ नहीं आया। मैं वैसे शहनाज को सपोर्ट कर रहा हूं क्योंकि मैं मनोरंजन के प्वाइंट से नोटिस करता हूं। अब लड़ते रहो।’ गौतम का यह ट्वीट सिद्धार्थ और शहनाज के झगड़े पर आया है। दरअसल, सिद्धार्थ और शहनाज दो दिनों से एक दूसरे से बात नहीं कर रहे। यहां तक कि सिद्धार्थ ने शहनाज से कहा था- ‘जो अपने मां-बाप का सगा नहीं होता वो किसी का सगा नहीं होता… समझी और तूने ये सौ बार दिखा दिया। मुझे ऐसे लोग पसंद नहीं हैं और मैं ऐसे लोगों से दूर रहता हूं। मैंने बहुत बार देखा.. तीन महीनों में, तेरे तरीकों को कई बार बच्चा समझ कर जाने दिया। बहुत बार नासमझ होकर जाने दिया.. पर मुझे पता है तू बहुत स्मार्ट है। मैं ऐसे लोग से दूर ही रहता हूं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal