बिग बॉस 11 के फिनाले में अब केवन 2 दिन बचे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री तक विनर के नाम को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। फिनाले से पहले फैंस अपने चहीते कंटेस्टेंट को विनर बनाने के लिए पूरजोर कोशिश कर रहे हैं। आकाश के घर से बाहर निकलने से पहले तक हर किसी को लग रहा था कि शिल्पा शिंदे ही बिग बॉस विनर बनेंगी। वहीं हिना खान दूसरे और विकास गुप्ता तीसरे फाइलिस्ट होंगे लेकिन अब बाजी पलटती नजर आ रही है। सूत्रों की मानें तो फिनाले से पहले ही विनर का नाम तय हो गया है।
खबर है कि विकास गुप्ता बिग बॉस 11 के विनर बन सकते हैं। उनका नाम वोटिंग लिस्ट में सबसे ऊपर आ रहा है। हालांकि सेलेब्स से लेकर उनके फैंस तक ने कमर कस ली है कि वह लोग विकास को ही जीत का ताज पहनाएंगे। जनता चाहती है कि विकास ही शो के विजेता बने। आपको बता दें कि अब तक सोशल मीडिया पर सिर्फ शिल्पा शिंदे और हिना खान ही ट्रेंड कर रही थीं लेकिन अब इस दौड़ में विकास गुप्ता आगे हो गए हैं।
कुछ दिनों पहले ही इंटरनेट पर #VikasDeservesTheWin ट्रेंड कर रहा था। इस शो के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त और फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। लोगों की मानना है कि शिल्पा और हिना कैमरे पर आते थे इसलिए उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है जबकि विकास उन दोनों के मुकाबले पीछे रहे हैं। पर अब बाजी पलट रही हैं।
वहीं ट्विटर पर ट्रेंडिंग में विकास के फैंस ने शिल्पा को पछाड़ दिया है। #VikasDeservesTheWin पर सबसे तेजी से 1 मिलियन लाइक्स दर्ज किए गए हैं। पिछले दो दिनों से वोटिंग लिस्ट में विकास का नाम सबसे ऊपर है और ऐसे में उनका विनर बनना तय है।