बिग बॉस का फिनाले आखिरकार खत्म हो गया और हम सभी को पता चल ही गया कि कौन है बिग बॉस के फिनाले का विनर। कई लोगो की दिल की ख्वाहिश पूरी होती नजर आई है। जी हां कई लोग चाहते थे की बिग बॉस सीजन इलेवन का खिताब शिल्पा अपने नाम करे और आखिरकार वहीँ हुआ। फिनाले में सभी एक्स कंटेस्टेंट्स आए और जमकर डांस भी किया, लेकिन पार्टी के बाद कुछ ऐसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था।
जी हाँ दरअसल में पार्टी के बाद एक शराबी ने अर्शी, सपना और बेनाफ्शा से बदतमीजी करने की कोशिश की। जी हाँ स्पॉटबॉय में छपी खबर के अनुसार वो शराबी व्यक्ति अर्शी, सपना और बेनाफ्शा के साथ जबरदस्ती डांस करने की कोशिश कर रहा था। आप सभी को एक और चौकाने वाली बात बता दें . जिदरसल में वो शराबी व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि सलमान खान का स्टाफ में से ही कोई मेंबर था जो ऐसी बदतमीजी पर उतर आया था। शराबी व्यक्ति का नाम राजू नाग है जो एक मेकअप आर्टिस्ट है उसने उस वक्त कुछ ज्यादा ही शराब पी ली थी और उसी के चलते उसने ऐसी हरकत की। राजू की इस हरकत पर सलमान काफी शर्मिंदा हुए और जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला उन्होंने उसे मुंबई भेजा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal