नई दिल्ली। सरकार पर दबाव बनाने के लिए ही किसानों ने आठ दिसबंर को भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों के लिए हर देशवासी को अपना एक दिन तो देना ही पड़ेगा…। जी हां चिल्ला बार्डर परबैठे किसानों ने देशवासियों से अपील की है कि किसानों को बचाने और सरकार पर दबाव बनाने के लिए वह आठ दिसंबर को अपने-अपने काम धंधे बंद कर किसानों के साथ आएं।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने कहा है कि आठ दिसंबर को यूपी से दिल्ली आने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इमरजेंसी वाहनों के अलावा किसी को भी बार्डर पार नहीं करने दिया जाएगा। सरकार को हर हाल में किसानों के आगे झुकना ही पड़ेगा।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के यूपी प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि आठ दिसंबर के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। जल्द ही एक प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी भी दी जाएगी। यूपी के हर जिले में किसानों से अपने-अपने क्षेत्र में बंद के लिए कह दिया गया है।
इसके अलावा भारी संख्या में किसान दिल्ली के बार्डर पर पहुंचकर दिल्ली आने वाले सभी बार्डर बंद कर देंगे। सभापुर, लोनी बार्डर, भोपुरा बार्डर, अप्सरा बार्डर, कौशांबी, दिल्ली गेट-गाजीपुर बार्ड, नोएडा, अशोक नगर, चिल्ला, डीएनडी, कालिंदीकुंज बार्डर पर किसान मौजूद रहेंगे। इन बार्डर से किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जाएगा।
किसानों ने दिल्ली वासियों से भी अपील की है कि वह किसानों के समर्थन में आएं और आठ दिसंबर को अपने-अपने काम धंधे बंद रखे। जब तक आम लोग किसानों के साथ नहीं आएंगे तब तक किसान अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे।