एटीएम के बाहर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को महिला ने 17 दिन की कोशिशों के बाद आखिरकार पकड़ ही लिया। मामला मुंबई के बांद्रा क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने मदद करने के बहाने चालाकि से महिला के डेबिट कार्ड की सारी डिटेल ले ली और खाते 10,000 रुपए निकाल लिए। आरोपी को सबक सीखाने के लिए महिला ने लगातार 17 दिनों तक एटीएम के चक्कर लगाए और आखिरकार उसे पकड़ ही लिया।
मदद के बहाने आरोपी ने ले ली सारी डिटेल
बांद्रा पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार रेहाना शेख (35) रोजाना की तरह 18 दिसंबर को भी अपने दफ्तर के लिए निकली थी। इस दौरान पैसे निकालने के लिए वे बांद्रा स्टेशन के बाहर स्थित एक एटीएम पर रुकी। रेहाना ने कई बार प्रयास किया लेकिन वे पैसे नहीं निकाल पाई। आरोपी भूपेंद्र मिश्रा (36) पहले से ही एटीएम के बाहर खड़ा था, उसने रेहाना को परेशान देख मदद की पेशकश की। इस पर रेहाना ने अपना कार्ड उसे दे दिया। हालांकि भूपेंद्र की कोशिशों के बाद भी तकनीकी खामी की वजह से रेहाना के पैसे नहीं निकल पाए। लेकिन, इस बीच आरोपी रेहाना के कार्ड की सारी डिटेल ले चुका था।
ऑफिस पहुंची तो निकल चुके थे अकाउंट से रुपए
रात 11.30 बजे रेहाना ने चोर को पकड़ ही लिया