दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नॉलोजी कंपनी Apple का ऐसा प्रोडक्ट जिसके बारे में आपको शायद पता नहीं होगा. अगर पता है तो ठीक है, लेकिन जिन्हें नहीं पता उन्हें हम इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
पैनासोनिक ने पहला एआई-आधारित स्मार्टफोन उतारा
11,999 रुपए में लॉन्च हुआ मोटो G5, जानें फीचर्स
Mac Pro एक डिवाइस है जो काफी प्रीमियम है. इसे आप MacBook Pro या iMac समझने की गलती न करें. क्योंकि Mac Pro एक डिवाइस है जिसका अपग्रेडेड वर्जन भारत में लॉन्च हो गया है. इसकी शुरुआती कीमत 2 लाख 50 हजार है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 3 लाख 30 हजार रुपये है.
Mac Pro को सबसे पहले 2013 में लॉन्च किया गया था. Intel Xenon आधारित इस कंप्यूटर को दरअसल स्पीड और पावरफुल प्रोसेसिंग के लिए यूज किया जाता है. यह डिवाइस ऐपल की तरफ से दिया जाने वाला सबसे पावरफुल कंप्यूटर है. Apple कंप्यूटर में तीन मॉडल हैं- iMac, iMac Mini और Mac Pro. इनमें से सबसे पावरफुल Mac Pro है.
Mac Pro में Intel Xenon E5 प्रोसेसर के साथ Dual AMD Fire Pro D500 ग्राफीक्स प्रोसेसिंग यूनिट दिया गया है. इसमें 16GB रैम दिया गया है जबकि इसके पुराने मॉडल में 12GB रैम दिया गया था.
Mac Pro के टॉप वर्जन में 3.0GHz ऑक्टाकोर Inten Xenon E5 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें भी AMD Fire Pro D700 GPU के साथ 16GB रैम दिया गया है.
दोनों मॉडल में रैम को अपग्रेड करके क्रमशः 32GB से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है . इसके लिए इनमें 8GB और 16GB रैम मॉड्यूल था. Mac Pro के दोनों मॉडल में 256GB की इंटरनल स्टोरेज है. लेकिन इन्हें बढ़ा कर 512GB से 1TB तक किया जा सकता है.
दूसरे स्पेसिफिकेशन्स पिछले मॉडल जैसे ही हैं. इनमें 4 USB पोर्ट, 6 ठंडरबर्ड पोर्ट, डुअल गीगाबिट इथरनेट और HDMI 1.4 Ultra HD पोर्ट्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इनमें WiFi 802.11 और Bluetooth 4.0 दिए गए हैं.