वामिका गब्बी को इंडस्ट्री में भले ही अपना करियर शुरू किए हुए कम समय हुआ हो, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की छाप फैंस के दिलो पर छोड़ी है। बीते महीने रिलीज हुई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में वह राजकुमार राव के अपोजिट नजर आई थीं।
फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट से उस इंसान को चुराना चाहती हैं, जो उनकी लाइफ में काफी मायने रखता है। उनके इस जवाब को सुनकर फैंस भी वामिका गब्बी से काफी इम्प्रेस हो गए हैं। आलिया भट्ट से किस शख्स को चुराना चाहती हैं वामिका, नीचे पढ़ें पूरा आर्टिकल:
इस शख्स को आलिया भट्ट से लेना चाहती हैं वामिका
नयनदीप रक्षित से खास बातचीत के दौरान जब वामिका गब्बी से ये पूछा गया कि वह एक क्या चीज हैं, जो वह आलिया भट्ट से चुराना चाहती हैं, तो भूल चूक माफ एक्ट्रेस ने कहा, “करण जौहर, क्योंकि वह उनके सबसे बड़े सपोर्टर हैं। मुझे ऐसा लगता है कि किसी ऐसे पावरफुल, टैलेंटेड व्यक्ति का उस पद पर होना और उस इंसान को इतना प्यार करना। क्या ये खूबसूरत बात नहीं है कि आपके पास एक ऐसा इंसान है”।
वैसे ये पहली बार नहीं है, जब किसी ने करण जौहर को आलिया भट्ट का सॉलिड सपोर्टर बताया है। इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और कृति सेनन भी ये मेंशन कर चुकी हैं कि आज आलिया भट्ट जिस मुकाम पर हैं, उसमें करण जौहर का बहुत बड़ा हाथ है।
वामिका के बेबाक अंदाज से खुश हुए फैंस
आलिया के अलावा वामिका ने अनन्या पांडे की स्किन, कृति सेनन की हाइट और वरुण धवन की एनर्जी की तारीफ की। जिस बेबाकी से उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए, उसके कायल सोशल मीडिया पर मौजूद यूजर्स भी हो गए।
एक यूजर ने लिखा, “आलिया को ये कॉम्प्लीमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आने वाला है। ऐश्वर्या और उनकी तरह दिखने वालीं एक्ट्रेस दोनों की ही सेम राय है”। दूसरे यूजर ने लिखा, “ये सच है, अगर करण जौहर नहीं होते तो आलिया भट्ट को उनके पापा लॉन्च करते, लेकिन वह करियर के इस मुकाम तक इतने बड़े सपोर्ट के बिना नहीं पहुंच सकती”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “चलो कोई तो है, जो आलिया और करण जौहर के बारे में खुलकर बोल रहा है”।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal