AIDS से भी ज्यादा खतरनाक है यह सेक्स डिजीज, कुछ ही दिनों में हो सकती है मौत

अगर आपको लगता है एड्स सबसे खतनाक सेक्स बीमारी है तो आप गलत है. हाल ही में एक ऐसी सेक्स डिजीज सामने आयी है. जो की एड्स से भी ज्यादा खतरनाक है. इसके खतरे का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है. इसकी चपेट में आते ही, पीड़ित की कुछ दिनों के भीतर मौत हो सकती है.

sex-education-650x325_583d037c6d896इस खतरनाक बीमारी का नाम है ‘सेक्स सुपरबग’ हाल ही में इस बीमारी के हवाई में दो मामले सामने आये है. जिसके बाद वेज्ञानिको को इस बीमारी को लेकर चिंता होने लगी है. उनका मन्ना हैं की इस खतरनाक बीमारी के वायरस से ‘सेप्टिक शॉक’ हो सकता है.

जिसके चलते पीड़ित की कुछ ही दिनों के भीतर मौत हो सकती है. इस बीमारी को ‘गोनोरिया’ और ‘HO41’ भी कहा जाता है. इसका सबसे पहला मामला 2011 में जापान में सामने आया था. जहाँ एक सेक्स वर्कर में ‘HO41’ वायरस पाया गया था. जिसके बाद यह जानलेवा वायरस हवाई कैलिफ़ोर्निया होते हुए नॉर्वे तक पहुच चूका है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com