माइनॉरिटी एजुकेशन एंड इंपावरमेंट मिशन के बैनर तले रविवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। मिशन ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी नारे लगाए गए। थोड़ी देर में 6 लोगों को पार्टी दफ्तर में बुलाया गया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दफ्तर के अंदर उनके साथ बदतमीजी की गई। इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई है। मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष नवेद चौधरी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में जहां भी कब्रिस्तान की जमीन हैं, वो वक्फ की हो जाती है। प्रदर्शन का फेसबुक लाइव भी किया गया।
नवेद ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘आप’ दफ्तर के अंदर बात करने के बहाने बुलाकर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय और विधायक प्रवीण कुमार की शह पर उनके साथ मारपीट की है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वे वक्फ की जमीन को खाली कराना चाहते हैं। जबकि केजरीवाल वक्फ की जमीन पर कब्जा करवा रहे हैं।