गुजरात में मोदी मैजिक के दम पर भाजपा ने एकबार फिर वापसी की है। भाजपा की जीत पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि ‘सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में ईवीएम मशीनों में टेपरिंग हुई है। क्योंकि यहां हार और जीत का अंतर बेहद कम है। भाजपा ने पैसों के बल पर जीत हासिल की है।
उन्होंने कहा कि ‘चुनाव परिणाम के बाद भी ईवीएम एक बड़ा मुद्दा रहेगा। इस मुद्दे पर सभी विपक्षी दलों को एकसाथ खड़ा होना होगा। मेरी दादागिरी आगे भी जारी रहेगी।’
बता दें कि चुनाव नतीजों से पहले हार्दिक कांग्रेस की जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दे रहे थे, लेकिन उन्होंने EVM में आशंका की गड़बड़ी जताई थी। हार्दिक ने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी चुनाव हार रही है, लेकिन रिजल्ट से पहले EVM में बड़ी गड़बड़ी करेगी।
उन्होंने आगे लिखा है कि अगर बीजेपी EVM में गड़बड़ी नहीं करती है तो 82 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी।