इंडियन सुपर लीग के कल दूसरे मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी और चेन्नईयन एफसी के बीच जबरदस्त भिडंत देखने को मिली. मुंबई के फुटबॉल एरीना में हुए इस मुकाबले को घरेलू टीम मुंबई ने अपने दर्शकों के सामने चेन्नई से 1-0 से जीत लिया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा देखने को मिला. इससे पहले के मुकाबले में चेन्नईयन ने अपने होम ग्राउंड पर जीत हासिल की थी.
पहले हाफ तक दोनों टीमें में गोल करने को लेकर भारी मशक्कत देखने को मिली, और दोनों ही टीमें इस मुबाकले में काफी आक्रामक दिखी. लेकिन वहीँ दूसरे हाफ के शुरू होते ही मुंबई की तरफ से एमाना ने 60वें मिनट में पेनेल्टी की मदद से गोल कर घरेलू टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.
1-0 से पिछड़ने के बाद चेन्नई टीम ने मुकाबले में वापसी करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही. इस जीत के साथ मुंबई सिटी एफसी स्कोर बोर्ड में 5वें स्थान पर आ गई है लेकिन हार के बावजूद भी चेन्नई स्कोर बोर्ड में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. पिछले मुकाबले के दौरान चेन्नईयन स्कोर बोर्ड पर पहले पायदान पर बनी हुई थी. अब देखना यह होगा कि आने वाले मैचेस में चेन्नईयन का जादू बरक़रार रह पाता है यह नहीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal